धारमुख्य खबरे

1997 में लगा था प्रतिबंध भोजशाला में ताले खुलने के 22 साल पूरे राजा भोज बसंत उत्सव समिति ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई।

2003 को भोजशाला में हिंदुओं के प्रवेश का रास्ता साफ हुआ ताला खुलने तत्कालीन कलेक्टर ने हिंदू समाज के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

आशीष यादव धार

आज से करीब 22 साल पहले धार की भोजशाला में लंबे संघर्ष के बाद ताले खुले थे, ऐसे में सुबह भोज बसंत उत्सव समिति द्वारा भोजशाला के बाहर जश्न मनाया गया। इस दौरान भोजशाला के बाहर की जमकर आतिशबाजी करते हुए मिठाइयां बांटी गई। साथ ही संशोधित वक्फ बिल पर खुशी हिंदू संगठनों द्वारा जताई गई है। दरअसल प्रति मंगलवार को धार की भोजशाला में हिंदू समाज को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्तत तक पूजा व अर्चना का अधिकार प्राप्त हैं, जिसके तहत आज बडी संख्यार में हिंदू समाज के लोग भोजशाला पहुंचे। नियमित सत्या्ग्रह के तहत गर्भगृह में मां वाग्देवी व भगवान हनुमान का चित्र रखकर समाज द्वारा पूजा की गई। इस दौरान सरस्वती वंदना व हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आरती कर प्रसादी का वितरण भी किया गया।

आंदोलन की शुरू

हिंदू समाज ऐतिहासिक भोजशाला के लिए वर्षों से संघर्ष करता आ रहा है। सन 1997 में तत्कालीन कलेक्टर ने भोजशाला में हिंदू समाज के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद हिंदुओं ने लगातार आंदोलन किया, तब जाकर आठ अप्रैल 2003 को भोजशाला में हिंदुओं के प्रवेश का रास्ता साफ हुआ ताला खुलने के आज 22 साल पूरे हो गए हैं। आंदोलन के सक्रिय पदाधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला में 12 मई 1997 को तत्कालीन कलेक्टर ने हिंदू समाज के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय में समाज ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई और बड़े आंदोलन की शुरुआत हुई।

2 हजार पर कार्यवाही
शर्मा के अनुसार सन 2002 में हुए आंदोलन में तीन लोगों का बलिदान भी हुआ व आठ लोगों पर रासुका लगाया गया, और 2000 से अधिक लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया था। करीब 14 हजार लोगों पर अन्य प्रकरण दर्ज किए गए थे। इस तरह के बलिदान के बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की तत्कालीन मंत्री भावना बेन चिखलिया ने आदेश दिया था कि मंगलवार को भोजशाला में पूजा अर्चना होगी, जबकि साल में एक बार बसंत पंचमी पर पूजा की जा सकती है। वहीं शुक्रवार को नमाज होगी। शेष दिन आम पर्यटकों को भोजशाला में एक रुपये के शुल्क पर प्रवेश दिया पूरे होने जा रहे हैं।

100 दिन चला सर्वे
हिंदू फार जस्टिस की न्यायिक लड़ाई जारी रहेगी। दरअसल भोजशाला को लेकर 22 मार्च 2024 से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा सर्वे शुरू किया गया था, जो करीब 100 दिनों तक चला। भोजशाला के सर्वे में 94 सनातनी मूर्तियां मिली थीं। इनमें भगवान गणेशा, शिव से लेकर अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल है, जबकि 1700 अवशेष मिले थे। इसमें मुख्य रूप से 106 स्तभ और 82 भित्ति चित्र के भी अवशेष श्री शामिल थे। 31 सिक्के भी मिले। इसमें से एक परमार कालीन था।

J

इस माह सुनवाई
इसके बाद एएसआइ ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। वर्तमान में इस रिपोर्ट के क्रिक्ान्वयन पर उच्चतम न्यायालय की रोक है। अब सुप्रीम कोर्ट की रोक को हटाने के लिए अप्रैल में सुनवाई होनी प्रस्तावित है। याचिकाकर्ता आशीष गोयल सहित अन्य लोग अपना पक्ष अगली सुनवाई में रखेंगे। हिंदू फ्रंट फार धर्म जस्टिस का कहना है कि भोजशाला पर धर्म स्थल उपासना अधिनियम प्रभावी नहीं हैं, इसलिए इसे हाई कोर्ट इंदौर द्वारा ही सुना जाना चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!