मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन रमेशजी की पुण्य स्मृति में शनिवार को अग्रसेन भवन पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देश के प्रख्यात एवं वरिष्ठ 15 विशेषज्ञ चिकित्सक एवं 70 सहयोगी करेंगे विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार

मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन रमेशजी की पुण्य स्मृति में शनिवार को अग्रसेन भवन पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देश के प्रख्यात एवं वरिष्ठ 15 विशेषज्ञ चिकित्सक एवं 70 सहयोगी करेंगे विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार
इंदौर। म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में शनिवार 12 अप्रैल को सुबह 9 बजे से अग्रसेन नगर स्थित अग्रसेन भवन पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक एवं म.प्र. वैश्य महासम्मेलनके प्रेरणा स्त्रोत वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन रमेशचंद्र अग्रवाल की आठवीं पुण्य स्मृति पर समाजसेवी दिनेश मित्तल (मित्तल अप्लायंसेज) के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का वृहद आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का निशुल्क परीक्षण, उपचार एवं औषधि वितरण किया जाएगा।
संगठन प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, कार्यक्रम प्रमुख दिनेश मित्तल, शिविर संयोजक राजेश इंजीनियर एवं संगठन के जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने बताया शिविर में देश के प्रख्यात घुटना रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सेठ (अहमदाबाद) से, वरिष्ठ पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय जैन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोमित अग्रवालस, ईएनटी एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमेंय बिहानी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शिरीष अग्रवाल स्पाइन सर्जन डॉक्टर प्रणव कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा अग्रवाल, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित नीमा, जनरल लेप्रोस्कोपी और पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. मुजफ्फर रस्सी वाला, इंटरनल फिजिशियन डॉ. अखिलेश पाटीदार, फिजिशियन एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल मालवीय के अलावा शैल्बी हास्पिटल के चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न बीमारियों का उपचार किया जाएगा। मरीजों की फाइब्रोस्केन, यूरीक एसिड, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी, ब्लड प्रेशर एवं अन्य पैथालाजी आदि जांच भी निशुल्क की जाएंगी। शिविर में विभिन्न बीमारियों के 15 विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं 70 लोगों की मेडिकल स्टाफ टीम अपनी सेवाएं देंगी। जरूरतमंद मरीज शिविर मंन आने के पूर्व मो. 94240-22002 पर अपना निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। संस्था कार्यालय 30 श्रद्धानंद मार्ग छावनी इंदौर पर भी रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, दिनेश मित्तल, प्रेमचंद गोयल, राजेश गर्ग केटी, विष्णु बिंदल, अविनाश ओएस्टर के आतिथ्य में 12 अप्रैल को सुबह 9 बजे अग्रसेन भवन पर होगा।