खरगोनधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। 06अप्रैल को श्री रामनवमी के अवसर पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा…भजन मंडली, ढोल ताशे के साथ जय जय श्री राम के उदघोष से गूंजेगा शहर…

कपिल वर्मा बड़वाह। रविवार को होने वाली रामनवमी के आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति ने नगर में जोर शोर से तैयारियां कर रही है। इसी कड़ी में समिति के कार्यकर्ताओं ने घर-घर भगवा झंडे लगाने की अपील की है।

आयोजन श्री राम जन्मोत्सव समिति बड़वाह के तत्वावधान में अपने 16 वा वर्षो से निरंतर किया जा रहा हैं। शोभायात्रा को लेकर समस्त हिंदू समाज में उत्साह का वातावरण बना हुआ हैं। समिति के सदस्यों ने भ्रमण करके आमजनों को शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है। रविवार शाम 5 बजे प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर से भगवान राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके पहले मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन होगा। इस अवसर पर गोपाल मंदिर के महंत हनुमान दास जी महाराज भी बग्गी में विराजित रहेगे।

इंदौर के युवा प्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप परमार द्वारा भजनों की देंगे प्रस्तुति——- भव्य शोभायात्रा में भगवान् श्री राम डोले में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा के दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप परमार श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप इंदौर द्वारा शानदार भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही बैंड बाजे डीजे डोल ताशे घोड़े बग्गी ड्रोन कैमरा विश्व शांति हेतु चालित हवन कुंड यात्रा में शामिल रहेगा।

सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक संस्थाओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आव्हान  ——- श्रीराम जन्मोत्सव समिति के पं अखिलेश गौतम, विधायक सचिन बिरला, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, यात्रा प्रभारी नरेंद्र सोलंकी, प्रवीण छोटू बैरागी, सुनील नामदेव, रितेश कौशल, बंटी कौशल, निशांत सोनी, कपिल सोनी, आशीष गुप्ता, हर्षित चंद्रवंशी, सन्नी कुवादे, पप्पू शाह, लक्की राव, पूनमचंद सिसोदिया, समीर माहुले, अर्पित किवे, अंतिम केवट, विशाल कुमरावत ने क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक संस्थाओं से आग्रह किया हैं, कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

पालकी यात्रा में यह रहेगी व्यवस्था —– समिति के सुनील नामदेव ने बताया कि शोभायात्रा नगर के अति प्राचीन मंदिर गोपाल मंदिर के महंत श्री हनुमान दास जी महाराज के सानिध्य में 06 अप्रैल रविवार को निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान सुसज्जित बग्गी में महंत श्री हनुमान दास महाराज विराजमान रहेंगे।वही यात्रा में इंदौर के भजन गायक प्रदीप परमार अपनी भजन मंडली के साथ शानदार भजनों की प्रस्तुति देंगे।जबकि यात्रा में रंगारंग चलित झांकी भी शामिल रहेगी। यात्रा में विश्व शान्ति के लिए चलित हवन कुण्ड रखा जाएगा।

इन मार्गो से निकलेगी शोभायात्रा —– छोटू बैरागी, बंटी कौशल, निशांत सोनी, विशाल सन्नी वर्मा ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामजी की शोभायात्रा की शुरुआत शहर के अतिप्राचीन नागेश्वर मंदिर से होगी। जो कालका माता, झंडा चौक, एमजी रोड़, मेन चौराहा, जय स्तंभ चौराहा होकर नंदा मार्ग कुम्हार मोहल्ला, विनोबा मार्ग, तिलभाण्डेश्वर मार्ग, गुरवा मोहल्ला, जवाहर मार्ग पहुंचेगी।जहा से यात्रा सराफा बाजार, शीतला माता होते हुए पुनःनागेश्वर मंदिर परिसर पहुँचेगी। जहा आयोजन का समापन होगा।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!