धारमुख्य खबरे
जिलेभर में आबकरी विभाग ने की कारवाई सरदापुर ,बदनावर, गंधवानी में अवैध शराब में पकड़ी।

आशीष यादव धार
जिले में अवैध शराब को लेकर धार आबकारी पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई की गई वही जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मे आबकारी वृत सरदारपुर में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के धारा34(1) क 34(2) का प्रकरण दर्ज किया गया धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श् राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत्त सरदारपुर के आबकारी उप निरीक्षक मनोज कुमार अग्रवाल ने भोपावर रोड पर मनोहर पिता बुंदर निवासी अमझेरा के आधिपत्य
गते की पेटियों में Mount 6000 के 120 कैन
कुल जप्त मदिरा 60 बल्क लीटर।जिसकी कुल कीमत 15600 लगभग रुपए आंकी गई हे। उक्त अपराध के लिए आरोपी मनोहर पिता बुंदर को मप्र एक्साइज एक्ट 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(1) एवं धारा 34(2) के तहत विधिवत् गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त कार्यवाही में व्रत सरदारपुर के आबकारी आरक्षक गोपाल सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिंह मोहरे, अंकित सिंह चौहान का विशेष सहयोग रहा।

बदनावर में 55 हजार की शराब पकड़ी:
अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत्त बदनावर आ के आबकारी उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया ने ग्राम संदला निवासी संजय जायसवाल के रहवासी मकान में स्थित किराने की दुकान की विधिवत् तलाशी लेने पर निम्न मदिरा सामग्री बरामद की गई।
दो पेटियों में देशी मसाला मदिरा के 100 पाव 5पेटियों में 96 कैन ओर 12 बोटल बियर चार पेटियों में 87 कैन वास्को बियर एक पेटी में 24 कैन माउंट बियर कुल जप्त मदिरा 129.3 बल्क लीटर।जिसकी कुल कीमत लगभग 55000 रुपए आंकी गई हे।

243 बल्क लीटर मदिरा जप्त:
दल क्रमांक -2 के प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी नानूराम अलावा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत्त गंधवानी में ग्राम उँडली तथा कोड़दा में दबिश कर कुल माउंट-6000 केन बियर की 18 तथा देसी प्लेन मदिरा की 03 पेटी कुल मात्रा 243 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई l आरोपी सुनील तथा अन्य अज्ञात फ़रार आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क),34(2)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही वृत्त गंधवानी प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा नवीन विधान अनुसार वीडियो बनाकर विधिवत के गई ।