धारमुख्य खबरे
शराब ठेकेदारों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए विभाग सख्त मूल्य से ज्यादा रेट के एल्कोहल बेचने पर हौगी कार्रवाई।
अधिक मूल्य पर बेचते पाए गए तो हौगी कार्रवाई,सभी तरह की शराब के लेट फिक्स

ऐसे लेते है ज्यादा रूपये:
देशी प्लेन 180 का न्यूनतम मूल्य 65 एवं अधिकतम 75 है यह 90 से 100 रुपये तक बेची जाती है। सर्वाधिक मसाला एवं प्लेन 180 एमएल ही दुकानों पर उपलब्ध होने से यही मदिरा सबसे ज्यादा बिकती है। इसी प्रकार प्लेन पैट 90 मिलीमीटर का न्यूनतम विक्रय मूल्य 37 रूपये और अधिकतम विक्रय मूल्य 43 रूपये है। जिसे ग्राहकों को 60-70 रूपये में बेचा जाता है। अब देखना यह होगा कि क्या अंग्रेजी शराब की भी रेट सूची जारी की जाएगी।
कलेक्टर करेंगे निगरानी
आबकारी विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि नई रेट लिस्ट प्रत्येक दुकान पर स्पष्ट रूप से चस्पा की जाए। इसके लिए कलेक्टर को निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, अब देखने वाली बात यह होगी कि कितने दिनों में यह सूची सभी दुकानों पर लग पाती है और क्या अधिकारी इस कार्य में पूरी गंभीरता दिखाते हैं।
सूची लगाने में कितनी होगी दिलचस्पी ?
अक्सर यह देखा जाता है कि दुकानों पर चस्पा की गई रेट लिस्ट को जल्द ही फाड़ दिया जाता है या इस तरह लगाया जाता है कि ग्राहकों को पढ़ने में कठिनाई हो। इसलिए
सुझाव दिया जा रहा है कि इन रेट लिस्ट को पेंट के रूप में स्थायी रूप से लिखा जाए, ताकि कोई भी इसे हटाने या छेड़छाड़ करने में सक्षम न हो। अब देखना यह होगा कि आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस आदेश को लागू करने में कितनी दिलचस्पी लेते हैं। अगर इस सूची को सही तरीके से लगाया और बनाए रखा जाता है, तो निश्चित रूप से गरीब और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
वर्ष 2025-26 के लिए देशी मदिरा दुकानों में न्यूनतम विक्रय मूल्य (एमएसपी) तथा अधिकतम विक्रय मूल्य (एमआरपी) निम्नानुसार निर्धारित किया गया है:
क्रं. मद न्यू मूल्य वि मूल्य
1. मसाला काँच 180 मिली रु.95 रु. 110
2. प्लेन काँच 180 मिली रु. 68 रु. 79
3. मसाला पैट 180 मिली रु. 92 रु. 106
4. मसाला पैट 90 मिली रु. 52 रु. 60
5. प्लेन पैट 180 मिली रु. 65 रु. 75
6. प्लैन पैट 90 मिली रु. 37 रु 43
7. 60 यू.पी. पैट 180 मिली रु. 54 रु. 63
8. 60 यू.पी.पैट 90 मिली रु. 31 रु. 36
9. मसाला एसेप्टिक पैकेजिंग रु. 92 रु.106रु
(टेट्रा पैक) 180 मिली
10. प्लेन एसेप्टिक पैकेजिंग रु. 65 रु. 75
(टेट्रा पैक) 180 मिली
11 60 यू.पी. एसेप्टिक पैकेजिंग रु. 54 रु.63
(टेट्रा पैक) 180 मिली