धर्म-ज्योतिष
दाऊदी बोहरा समाज की ईद होने के बाद अब ईद मिलन के आयोजन हुआ
सेफी नगर बोहरा मस्जिद भाजपा, कांगेम एवं अनेक सामाजिक लोगने एक-दूसरे का कराया मुंह मीठा

सेफी नगर बोहरा मस्जिद भाजपा, कांगेम एवं अनेक सामाजिक लोगने एक-दूसरे का कराया मुंह मीठा
दाऊदी बोहरा समाज की ईद होने के बाद अब ईद मिलन के आयोजन हुआ।
Video Player
00:00
00:00
महापौर पुष्यमित्र भार्गव सेफी नगर स्थित बोहरा मस्जिद पहुंच कर बोहरा समाजजनों को ईद की शुभकामना दी। महापौर का मुंह आमिल शब्बीर भाई ने कराया।
आमिल का मुंह मीठा भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कराया। इस अवसर पर गिरधर नागर, अजीत सिंह नारंग,पर्षदपती सादिक खान, जौहर मानपुरवाला, मजहर हुसैन सेठजीवाला, बुरहद्दीन सखुवाला सहित, समाज के अन्य लोग मौजूद थे।