बड़वाह। मुस्लिम समाज ने ईद पर निकाला जुलूस…ईदगाह पर हुई नमाज, समाजजनों ने हर्षोल्लास से मनाई ईद…

कपिल वर्मा बड़वाह। रमजान के पवित्र एक माह रोजे रखने के बाद सोमवार को मुस्लिम समाज ने हर्षौल्लास के साथ ईद मनाई।
सुबह जामा मस्जिद चौक से समाज द्वारा ईदुल फितर का जुलूस निकाला गया। जुलूस एमजी रोड़, मुख्य चौराहा, इंदौर रोड़ होते हुए आदर्श नगर स्थित ईदगाह पहुचा। जहां शहर काजी मौलाना रेहान रजा साहब ने ईद की नमाज अदा कराई।
मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज ने बताया कि ईदगाह पर नमाज के पश्चात सभी समाजजनों ने वतन और शहर के अमनों अमान व खुशहाली के लिए दुआए मांगी। उन्होंने ईद की सभी शहर वासियों को मुबारकबाद दी। ईदगाह पर सभी समाजजनों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
वही ईदगाह पर कांग्रेस नेता रमिंदर सिंह भाटिया, राणा राजेंद्र सिंह, अनिल राय, प्रवीण शर्मा, अनिल कानूनगो, जितेंद्र पाटीदार आदि ने मुस्लिम समाज जनों से एक दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। ईद को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया रंग बिरंगे वस्त्र पहने बच्चे एक दूसरे के गले मिलकर खुशियों से झूमते नजर आए।
साथ ही प्रशासनिक अमले के अधिकारी एडीशनल एसपी शकुन्तला रुहल, एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, एसडीओपी अर्चना रावत,तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर, नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान सहित पुलिस अमला मौजूद रहा।
इस मौके पर सय्यद मक़सूद अली,पार्षद मजहर अली, मुस्लिम अंजुमन सदर शेख अयाज, नायब सदर वसीम गुड्डा,पार्षद साबिर खान, वाजिद खान, जाकिर खान सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे। ईदगाह पर नमाज के पश्चात सरदार प्रीतम सिंह भाटिया के निवास पर भाटिया परिवार ने मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर सहित समाज जनों का स्वागत सत्कार करते हुए ईद की बधाई दी।
ईदगाह पर नमाज के पश्चात नगर की कदीमी मस्जिद डिपो मस्जिद आदर्श नगर व बजरंग घाट स्थित मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।