सेंधवा में दशोरा नागर समाज ने किया गणगौर माता की फूल पाती का आयोजन

सेंधवा। दशोरा नागर समाज सेंधवा महिला मंडल द्वारा जोगवाड़ा रोड स्थित धर्मशाला में गणगौर माता की फूल पाती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोलह श्रृंगार और कवाड़ा (दोहा) प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दूल्हे के रूप में श्रीमती रितु गुप्ता और दुल्हन के रूप में श्रीमती जयंती गुप्ता ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्रों और आभूषणों से स्वयं को सजाया। निर्णायक मंडल में श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती वंदना गुप्ता और श्रीमती पूजा गुप्ता थीं,। जिन्होंने विजेताओं की घोषणा की श्रीमती राशिका गजेंद्र गुप्ता एवं श्रीमती बबिता राधेश्याम गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं श्रीमती नेहा रोहित गुप्ता एवं श्रीमती उपासना अजय गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही। श्रीमती सेजल विनय गुप्ता एवं श्रीमती संतोषी रमेशचंद्र गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।
महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री संतोष शाह ने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजते हुए ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहना चाहिए, जिससे बच्चों में भी धर्म और संस्कृति के प्रति आस्था बढ़े। गणगौर माता के पीहर आगमन की खुशी में पूरे समाज ने भक्ति और उल्लास के साथ इस उत्सव को मनाया। इस आयोजन में समाज की अनेक महिलाओं श्रीमती सुलोचना गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, संतोषी गुप्ताअर्चना नागर, प्रियंका,बबिता, सुभद्रा वाणी, सेवंती गुप्ता, संध्या गुप्ता, उषा गुप्ता, सीमा, मोनिका, शीला, ज्योति, एकता, हेमलता, अंजली, सपना, रेणु आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भजनों के बाद आरती हुई-
कार्यक्रम के अंत में गणगौर माता के भजनों और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण सहभागिता की। महिलाओं ने मेहंदी लगाई, तमोल बांटे और ठंडाई का आनंद लिया। छोटी बालिका पंछी विनय गुप्ता ने अपनी मधुर आवाज़ में गणगौर माता का भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह आयोजन न केवल महिलाओं के उत्साह और श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि समाज की नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का एक सुंदर प्रयास सिद्ध हुआ।