सेंधवा; राजेश गर्ग प्रदेश प्रभारी नियुक्त

सेंधवा। वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल जी एवं पूर्व गृहमंत्री व संरक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा प्रदेश कार्य समिति की सहमति से पूर्व ऊर्जावान जिला अध्यक्ष श्री राजेश गर्ग सेंधवा को वैश्य महापुरुषों की जयंती पर स्वागत सम्मान कार्यक्रमों का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश प्रदेश, प्रदेश का एक मात्र ऐसा संगठन है जो प्रदेश भर के सभी जिलो एवं तहसील तक जिले एवं तहसील के संगठन और बिस हजार ग्रामो तक पचास हजार आजीवन सदस्य बनकर विस्तारित है। ऐसे सशक्त एवं सुव्यवस्थित सामाजिक संगठन के प्रदेश प्रभारी बनाये जाने पर तहसील अध्यक्ष मनीष मंडोवरा, प्रेमचंद सुराणा, दीपक लालका, पंकज गुप्ता, निलेश अग्रवाल, अंकित गोयल, मनोज कानूनगो, अशोक एरन, निलेश जैन, चेतन सिंहल, दिलीप मंगल,दिलीप कानूनगो,राजेश तायल,गोविंद मंगल,बसंत गोयल, संजय सोनी, राम महाजन, श्रीमति ज्योती सोनी, रेखा गर्ग, लिना जैन, राशी लालका,श्वेता जैन ने बहुत-बहुत बधाई दी एवं शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया।