बड़वाह। रंगपंचमी पर बड़वाह में निकलेगी भव्य फाग यात्रा…. महिला शक्ति भी यात्रा में होगी शामिल…बैठक में हुआ निर्णय….

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका के अध्यक्ष कक्ष में सोमवार को नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता की उपस्थिति में 19 मार्च बुधवार को रंगपंचमी के अवसर पर नगर में निकलने वाली राधा कृष्ण फाग यात्रा व 18 मार्च मंगलवार की संध्या पर फागोत्सव के आयोजन को लेकर संस्था नवसृजन की बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ।
आयोजन को लेकर नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि रंग पंचमी के अवसर पर बुधवार को राधाकृष्ण फाग यात्रा नगर के नागेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चोक, एमजी रोड़, जयस्तंभ चौराहा होते हुए नगरपालिका प्रांगण में पहुंचकर समाप्त होगी।
फाग यात्रा में राधाकृष्ण की झाकी, भजन मंडलिया,ढोल ताशे, मांदल की थाप पर नृत्य करते आदिवासियों की टोली, फूल उड़ाने वाली मशीन,रंग से सराबोर कर देने वाली आधुनिक तकनीक से युक्त यंत्र रहेंगे। वही मंगलवार को शाम 7 बजे से नगर पालिका परिसर में भव्य फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें वृंदावन से आए कलाकार मयूर नृत्य सहित अनेक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे इसके साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय फाग उत्सव के आयोजन को लेकर संस्था द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया हैं।
इस दौरान बैठक में पार्षद , गणमान्य नागरिक एवं संस्था से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।