धारमुख्य खबरे

जिला बैंक का 100वां स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन ग्राहकों के विश्वास का आभार “वर्ष भर चलेंगें जागरूकता कार्यक्रम”

आशीष यादव धार

जिला सहकारी बैंक के मुख्यालय परिसर में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में बैंक प्रशासक एवं उपायुक्त सहकारिता सुश्री वर्षा श्रीवास जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अधिकारी श्रीमती सागरिका चापेकर बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. के. रायकवार समिति प्रबंधक एवं मुख्यालय में पदस्थ समस्त कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिला बैंक का 100 वां स्थापना दिवस के होने के उपलक्ष्य में बैंक के समस्त ग्राहकों अमानतदारों एवं समस्त कर्मचारियों को बधाई दी गई एवं बताया गया की जिले के कृषकों को आसानी से ऋण मिले वे उन्नति करें और जिले में चंहुमुखी विकास की कल्पना के साथ धार सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के नाम से इस बैंक की स्थापना 16 मार्च 1926 को हुई थी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार ने 16 मार्च 2025 को अपने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं यह निश्चित ही सहकारिता के लिए हर्ष और गौरव की बात है। बैंक की धार जिले में 29 शाखाएँ कार्यरत हैं। धार जिले में कार्यरत् 29 शाखाओं के अंतर्गत 94 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां कार्यरत हैं। वह जन हिताय के मूलमंत्र को आधार बनाकर संस्था ने जिले के किसानों और गरीबों की जरूरतों को पूरा करने का कार्य आरंभ किया था और इसे सार्थक करते हुए यह बैंक जिले में विकासात्मक कार्य कर रही है। बैंक की समस्त 29 शाखाऐं सीबीएस प्रणाली पर कार्यरत हैं।

उसके पश्चात् बैंक प्रशासक एवं उपायुक्त सहकारिता सुश्री वर्षा श्रीवास द्वारा जिला बैंक के 100 वां स्थापना दिवस होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में उपस्थित बैंक शैयर धारक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व कर्मचारियों को बधाई दी गई एवं कार्यक्रम में उपस्थित बैंक एवं समिति के कर्मचारियों को ईमानदारी कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु संकल्प दिलाया गया एवं सीमित संसाधनों एवं क्षेत्र की चुनौतियों के बावजूद भी जिला सहकारी बैंक ने जो मुकाम हासिल किया है वह इस बैंक से जुड़े किसानों एवं अमानतदारों के विश्वास तथा बैंक के संचालन हेतु नियुक्त कुशल नेतृत्व एवं सशक्त मार्गदर्शन में कर्मचारियों की अथक मेहनत का प्रतिफल है। किसानों एवं जन सामान्य के लिए विभिन्न ऋण एवं जमा योजनाओं के मध्यम से सभी वर्गों के लिए यह बैंक सेवारत् है।

जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अधिकारी श्रीमती सागरिका चापेकर द्वारा बताया गया कि हमारी समर्पित टीम निष्ठावान ग्राहक निवेशक साझेदार विश्वसनीय विक्रेता और अन्य हितधारक आपका निरंतर समर्थन हमें बदलाव को अपनाने और नए मानक स्थापित करने के लिए सक्षम बनाता है। आइए हम साथ मिलकर बैंकिंग को फिर से परिभाषित करें और एक उज्ज्वल भविष्य की रचना करें जहां विश्वास और परिवर्तन हमेशा साथ-साथ चलतें हों। उक्त कार्यक्रम में स्थापना अधिकारी श्रीमती ममता शुक्ला लेखा कक्ष प्रभारी श्री विकास लाड योजना एवं विकास प्रभारी श्री अंकित परमार मुख्यालय एवं समिति की कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!