बड़वानी। महाविद्यालय में हुआ विज्ञान और तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के भौतिक शास्त्र विभाग में विज्ञान और तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा वक्ता होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर के प्राध्यापक डॉ नेतराम कौरव थे । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीणा सत्य तथा डा नेतराम कौरव ने सरस्वती पूजन से किया । डॉ कौरव ने बताया, कि वर्तमान में विज्ञान और तकनीक की कौन सी प्रवृत्तियां विश्व में सर्वाधिक खोजी जा रही है । उन्होंने इन प्रवृत्तियों को विश्व की ऊर्जा आवश्यकताओं के साथ संबंधित किया । उन्होंने बताया कि अतिचालक पदार्थ ऐसे पदार्थ हैं जो विद्युत धारा के चालान के लिए बहुत ही उपयुक्त हैं इनमें विशेष चुंबकीय गुण होते हैं इन्हीं गुणो के कारण ये पदार्थ यात्रियों से भरी रेल को भी हवा में लटका देते हैं इसे मैग्नेटिक लेविएटेड ट्रेन कहते हैं। इस रेल की चाल बहुत अधिक होती है तथा ईंधन भी कम लगता है । किंतु वर्तमान में अतिचालक पदार्थ कमरे के ताप पर उपलब्ध नहीं है। यदि अतिचालक पदार्थ कमरे के ताप पर उपलब्ध हो जाते हैं तो विद्युत ऊर्जा से संबंधित संकट स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान करते हुए बताया कि विद्यार्थी विज्ञान के किन-किन क्षेत्रों में आगे बढ़कर अनुसंधान कार्य कर सकते हैं । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा सत्य ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ श्याम नाईक ने किया । आभार डॉक्टर कानू बडोले ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो रेवलसिंह खरत, डॉ अर्पिता पटेल, श्री दिनेश नरगावे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।