इंदौरधर्म-ज्योतिष

आराध्य देव झूलेलाल जी के भजनो से चेटीचंड महोत्सव का आगाज 

चेटीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष्य मे इंदौर सिंधी समाज महिलाओ की देश की पहली वाहन रेली 

-आराध्य देव झूलेलाल जी के भजनो से चेटीचंड महोत्सव का आगाज 

इंदौर। चेटीचंड महोत्सव समिति के मार्गदर्शन मे इंदौर सिंधी समाज की पहली,मातृ शक्ति द्वारा निकाली गई वाहन रेली मे समाज की बहनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, ओर चेटीचंद महोत्सव की शुरआत मातृशक्ति की रेली द्वारा की गई। वाहन रैली को इंदौर के  सांसद शंकर लालवानी  ने ध्वज दिखा कर प्रारम्भ किया। वरिष्ठजनों मे दयाल दास ठाकुर,प्रेमप्रकाश आश्रम से साईजन, गुलाब ठाकुर, श्याम लाल राजदेव,अजय शिवानी, अशोक खूबानी, जवाहर मंगवानी,रवि भाटीया,विशाल गिदवानी, ललित पारानी, सुनील डेमला, मंशाराम राजानी,राजेंद्र सचदेव, बीजेपी कर्यालय मंत्री सरिता बेहरानी व अन्य समाजजन उपस्थित थे, रेली मे समाज की बहनो ने झूलेलाल जी के जयकारे लगाये व लालसई के गीत गए। माताओ ओर बहनो द्वारा आयोजित इस रेली की प्रभारी वरिष्ठ पार्षद व बीजेपी महिला मोर्चा महामंत्री कंचन गिदवानी व पूर्व पार्षद सरिता मंगवानी ने बताया की इस तरह की रेली व बहराने व भजन मण्डली व भव्य शोभायात्रा भी पुरे जोश ओर भव्यता के साथ निकलेंगे।इस पुरे माह, शहर के विभिन्न हिस्सों मे कई आयोजन व भजन मण्डली व बहराणे निकलेगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!