गजासीन शनि धाम में मना फाग उत्सव
श्रीधर झरकर (छोटे पागल बाबा) द्वारा मीठे रस से भरी राधा रानी लागे,,,,आज ब्रज में होली रे रसिया,,,,जा रे हट नटखट ना,,,आदि फाग गीतों की प्रस्तुति दी गई

गजासीन शनि धाम में मना फाग उत्सव
इंदौर । उषा नगर स्थित गजासीन शनि धाम पर फाग उत्सव आयोजित किया गया । डॉ. दादू महाराज के सानिध्य में आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक श्रीधर झरकर (छोटे पागल बाबा) द्वारा मीठे रस से भरी राधा रानी लागे,,,,आज ब्रज में होली रे रसिया,,,,जा रे हट नटखट ना,,,आदि फाग गीतों की प्रस्तुति दी गई जिस पर भक्त झूमे । मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। लगातार 3 घंटे नाचते झूमते रहे भक्त । धाम के राम मूंदड़ा ने बताया कि 250 किलो गुलाब की पंखुड़ियां इत्र एवं 250 किलो गुलाल अबीर से होली खेली गई साथ ही 150 किलो ड्राई फ्रूट की ठंडाई भी भक्तों में वितरित की गई।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा, पार्षद हरप्रीत कौर लूथरा, पार्षद कंचन गिदवानी, मंडल अध्यक्ष नितेश जैन, मंडल अध्यक्ष गौरव तिवारी, मंडल अध्यक्ष इंदू श्रीवास्तव,
बीजेपी नेता रानू अग्निहोत्री, पूर्व पार्षद राजेश चौहान, बीजेपी नेता गुलशन यादव, कांग्रेस नेता सुनील पाल, मुकेश यादव,सचिन यादव सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का स्वागत नवीन मंडलोई, प्रज्ज्वल मालवीय, नानेश तायड़े, संदीप अंबेकर, सुमित बालानी, उमेश सोनी ने किया।