सेंधवा। लायंस क्लब द्वारा समाज की विशिष्ट महिलाओं का सम्मान

सेंधवा। महिला सशक्तिकरण समारोह आयोजित करना एक पहल नहीं बल्कि निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो नारी शक्ति द्वारा समाज को दिए बहुमूल्य योगदान के प्रति कृतज्ञता को व्यक्त करने का अवसर है। आज जब महिलाएँ शिक्षा, राजनीति, विज्ञान, व्यापार-उद्यमिता,पर्यावरण और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में अपनी सफलता के परचम लहरा रही हैं तब उनका सम्मान करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी भी बन जाता है। लायंस क्लब सेंधवा प्रतिवर्ष महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर ऐसी ही चुनिंदा महिलाओं का सम्मान करता आया है जिन्होंने अपने त्याग और समर्पण से समाज को नई दिशा देकर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।इस वर्ष यह सम्मान पाने वाली सेंधवा शहर की प्रख्यात साहित्यकारा मंजूला शर्मा, कुशल गृहणी बीना खंडेलवाल, पर्यावरण प्रेमी रमती बाई, शिक्षा विदूषी भारती गंगे, सफल व्यसायी रजनी गुप्ता, एलआईसी की हेमलता सोनी और टीफीन सेवा संचालिका मोना चौहान रही। ये वे नारी शक्तियाँ हैं जिन्होंने न केवल कठोर परिश्रम और संघर्ष बल्कि आत्मनिर्भरता के साथ हालातों का डटकर सामना करते हुए समाज में अपना वजूद बनाया है। इन नारी शक्ति को आज इंटरनेशनल संगठन ऑफ लायंस क्लब्स ड्रिस्ट्रिक्ट 3233 जी -1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन योगेंद्र रूणवाल के द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ लायंस इंटरनेशनल क्लब की परम्परानुसार इन्टरनेशनल लायंस क्लब के संस्थापक मेल्वीन जोन्स और माता सरस्वती की प्रतिमा के पूजन माल्यार्पण और ध्वज वंदन के साथ हुआ। इसके पश्चात लायंस इंटरनेशनल क्लब रीजन-4 के चेयरपर्सन गोपाल तायल ने स्वागत उद्बोधन दिया।इस अवसर पर लायंस क्लब सचिव निलेश मंगल सम्मानित नारी शक्ति को स्वरचित ओजपूर्ण काव्य पंक्तियों के माध्यम से मंच पर आमंत्रित किया।
इस अवसर लायंस क्लब की अधिकारिक यात्रा पर आए ड्रिस्ट्रिक्ट गवर्नर रूणवाल ने अपने उद्बोधन के दौरान लायंस क्लब सेधवा द्वारा इन्टरनेशनल लायंस क्लब की इस वर्ष की थीम जय हो और 52 सप्ताह 52 गतिविधियाँ की तर्ज पर अपने सेवा कार्य करते हुए रीजन में अपनी खास पहचान बनाई है इसके लिए क्लब और इसके सदस्यों को साधुवाद दिया । लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने लायंस क्लब सेंधवा द्वारा वर्षभर में हुई सेवा गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया साथ ही क्लब द्वारा कैंसर उन्मूलन की दशा में शुरू किए जा रहे अभियान की जानकारी दी और कहा कि समाज में महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करने और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देने एवं महिला सशक्तिकरण के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से क्लब की ओर से यह आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर लायंस इंटरनेशनल क्लब रीजन-2 कैबिनेट सेक्रेटरी बालकृष्ण जोशी निमाड़ रीजन के केबिनेट सेक्रेटरी सचिन सेठी लायंस क्लब सेंधवा के अजय मित्तल, क्लब के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य,पदाधिकारीगण,और गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।
समारोह में उपस्थित अतिथियों का आभार क्लब सचिव निलेश मंगल ने माना। संचालन लायंस कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका श्वेता पांडे और मुक्ति नाइक ने किया।