होली के बाद से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेंहू की फसल खरीदी किसानों का रुख मण्डी की ओर।
किसानों को नहीं आने दी जायेगी परेशानी 5 मई तक चलेगी खरीदी। केंद्रों पर पहुँचे बरदान।

आशीष यादव धार
जहां एक और किसान खेतों में कटाई के कार्य में जोरो से लगे हुए है तो दूसरी ओर किसान मंडियों का रुक कर गेहूं
रहे है इसबार इस बार सरकार भी किसानों को गेहूं खरीदने के लिए पिछले बार से इसबार जल्दी खरीदी चालू कर रही है जिसको लेकर जिले के अधिकारियों ने बैठक लेकर जिम्मेदारी सौप दी है। वही होली बाद शनिवार से समर्थन मूल्य की खरीदी चालू होने जा रही है वहीं खरीदी 15 से गेंहू की खरीदी शुरू होगी वहीं जिले के 66 केदो पर खरीदी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है किसानों द्वारा फरवरी व मार्च में गेहूं कटाई का काम शुरू कर दिया था। वही सरकार द्वारा इसबार 2425 खरीदी ओर 175 रु बोनश के रूप में देने की बाद कही है। वही दूसरी ओर मंडियों में भाव अच्छा मिल रहा है तो किसानो मण्डी में उपज बेच रहे है। बता देकि कभी बाजार में भाव अच्छा होने से इस बार किसान गेंहू गोदामो में ना रखते हुए बाजार में बेच रहा व तेजस गेहूं सर्मथन मूल्य व कुछ किसान मंडी में भीड़ से बचने के लिए समर्थन मूल्य की ओर रुख करेगे। जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं-चना की खरीदी का श्रीगणेश शनिवार से हो जायेगा है वही शासन 31 मार्च तक गेंहू रजिस्ट्रेशन ने लिए साइट खोली रहेगी किसानों के पंजीयन का कुल आंकड़ा 20 हजार से अधिक पहुंचा है। समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी को लेकर नाद क जिम्मेदारी सौपी गई है इसको जैन ने बताया कि खरीदी केदो पर बारदान पहुंचने का काम चल रहा है वहीं किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी।
किसान बुकिंग के लिए स्लॉट प्रक्रिया:
स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि 7 कार्य दिवस होगी। किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा। किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा।किसान अपनी सुविधा अनुसार उपार्जन केन्द्रे एवं तिथि का चयन कर स्लॉंट बुक कर सकते है।
तीन दिन में खाते में मिलेगी राशि:
किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के बाद तीन दिनों में किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा गेहूं की खरीदी शनिवार से शुरू होगी। ई-उपार्जन की व्यवस्थाओं को लेकर को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा टोर टू टोर बैठके गई है वही कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाओं के इंतजाम के निर्देश दिए गए। किसानों व अन्य लोगो के लिए पीने के पानी, शौचालय , टेंट की व्यवस्था रहेगी। किसानों किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
D
गेंहू के रकबे मे बढ़ोतरी हुई:
इस वर्ष जिले में रबी सीजन की फसलों की बोवनी 5 लाख हेक्टेयर में हुई है। इसमें सर्वाधिक गेहूं की 3 लाख 20 हेक्टेयर में शामिल है। पिछले वर्ष गेहूं की बोवनी 3 लाख हेक्टेयर में हुई थी। और समर्थन मूल्य पर जिले से 77 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई थी। साथ ही 62 हजार हेक्टेयर गेंहू के रकबे में पंजीयन हुआ है वहीं इस बार गेहूं बोवनी का आंकड़ा 25 हजार हेक्टेयर में बढ़ने से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का लक्ष्य 2 लाख 10 हजार मेट्रिक टन का निर्धारित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राम बरडे ने बताया कि गेहूं की खरीदी शनिवार से शुरू हो गई है जो 5 मई तक चलेंगी प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर छूटी वाले दिन खरीदी नही हौगी इसके अलावा प्रतिदिन समर्थन मूल्य पर तुलाई होगी ।
सायलो में नही होगी गेंहू ख़रीदी:
कोरोना काल के दौरान सायलो केंद्रों पर गेंहू खरीदी की गई थी मगर इसबार यह व्यवस्था ऊपर से बंद कर दी गई। क्योकि सायलो बंद होने का मुख्य कारण भारतीय खाद्य निगम इसका बंद करने का कारण बताया जा रहा है क्योंकि सायलो द्वारा निगम को समय पर गेहूं उपलब्ध नही करवाया जा रहा था जिसके लिए यह करवाई की गई यह व्यवस्था आगामी आदेश बंद रहेगी। जीएस चौहान ने बताया कि इस बार गेंहू रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त व्यवस्था है। हम गेंहू को वेयरहाउस व गोदामों में रखेगे। इन सभी को मिलाकर जिले में 2 लाख मैट्रिक टन से अधिक गेहूं रखने की जगह है।
बैठक लेकर अधिकारीयो को सौपी जिम्मेदारी:
समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी को लेकर आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों- मार्केटिंग संस्थाओं के 66 उपार्जन केन्द्र बनाये गये है, जिसमें से 52 उपार्जन केन्द्र गोदाम स्तरीय तथा 14 उपार्जन केन्द्र समिति स्तरीय बनाये गये है। गेंहू खरीदी के लिए अश्विनी रावत अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपार्जन की अध्यक्षता में समिति प्रबंधक/ केन्द्र प्रभारी, समिति के डाटा आपरेटरों तथा सर्वेयरो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा शासन द्वारा निर्धारित गेहूॅ के एफएक्यू गुणवत्ता के बारे में बताया गया एवं एफएक्यू गुणवत्ता ज्ञात की विधि में मौके लाईव डेमो कर बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एस.आर.बरडे जिला आपूर्ति धार , अभय जैन जिला प्रबंधक, म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेषन विभाग, गोपालसिंह चौहान जिला प्रबंधक, म.प्र.वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेषन , सौरभसिंह सहायक महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार तथा खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
15 मार्च से शुरू हौगी खरीदी:
गेहूं खरीदी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं कलेक्टर के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित कर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया । वहीं 30 मार्च तक गेहूं खरीदी के लिए किसान पंजीयन करवा सकते है। वही 15 मार्च से गेहूं खरीदी शुरू हो रही जिसको लेकर किसानों को किसी प्रकार की परेशानियां नहीं। वही केंद्रों पर बरदान की व्यवस्था पूरी कर दी गई है।
एस.आर.बरडे जिला आपूर्ति अधिकारी धार,