सेंधवा
मालवन भोंगर्या हाट में उमड़े ग्रामीण

सेंधवा। विधानसभा के ग्राम मालवन में गुरूवार को भोंगर्या हाट लगा। यहां भोंगर्या हाट में भाजपा अजजा मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ रैलाश सैनानी सम्मिलित हुए। डॉ. सैनानी ने आदिवासी लोक संस्कृति और उत्साह के प्रतीक इस हाट मे ग्रामीणों के साथ नृत्य किया।