खंडवामालवा-निमाड़मुख्य खबरे

पशु हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगाने, गौ तस्करी के आरोपियों पर रासुका लगाने, तस्करी क्षेत्र से संबंधित चौकी प्रभारियों को निलंबित करने एवं गौवंश संरक्षण से जुड़े ऐसे 30 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल गौरक्षा विभाग खंडवा ने मुख्यमंत्री ने नाम सौंपा ज्ञापन…”

खंडवा । मुश्ताक मंसूरी।गुरुवार दोपहर 4:00 बजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौरक्षा विभाग खंडवा द्वारा कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम 30 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया…जिला गौरक्षा प्रमुख मनीष कुमार मलानी ने बताया कि प्रदेश में निरंतर गौ तस्करी एवं गौहत्या के मामले सामने आ रहे हैं , हाल ही में घटिया जिला उज्जैन में आरोपियों ने 2000 गोवंश को लोकल स्लाटर कर, लोकल मार्केट में बेचना स्वीकार किया है। आरोपि के विरूद्ध 24 आरोप पंजीबद्ध होने के बाद भी बेखोप गोमाता का कत्ल किया जा रहा है। पूर्व में भी मन्दसौर जिले के रूणिजा में हुई गोवंश की हत्या में प्राप्त जानकारी के अनुसार आगर जिले के सुसनेर के गोमांस सप्लाय की जानकारी मिली थी। देवास, महू, आगर, उमरिया, इन्दौर जैसे अनेक स्थानों पर गोमांस जप्त हुआ है। इसके पिछे बिचोलिया दलाल जैसा कि खण्डवा में गोवंश तस्करों से रूपये लेते हुए पुलिस जवानों का विडियो वायरल हुआ है जिला प्रशासन ने सक्रीता दिखाते हुए उन्हे निलंबित भी किया है। गोवंश की तस्करी में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात, यूपी से होकर महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बार्डर पर बड़े स्तर पर साप्ताहिक पशु हाट बाजार मेलों के माध्यम से किसानों के नाम से गरीब निर्धनों का उपयोग कर तस्करी की जा रही है। मेला हाट बाजारा तस्करों के इशारों पर संचालित हो रहें है कृपया ऐसे हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगाया जाए या निगरानी समिति बनाकर तस्करों से गोवंश को बचाया जाए । ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से जिला संयोजक अजय मालवीया, जिला सह मंत्री विकास सातले एवं विनीत सोनी, जिला गौरक्षा प्रमुख मनीष कुमार मलानी, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख नयन बाथम, राहुल यादव, योगेश तिरोल, प्रताप दरबार, विशेष संपर्क प्रमुख ऋतुराज पाठक, प्रखंड मंत्री दीपक सोनी एवं मोहित सिंह मौर्य, प्रखंड संयोजक समर्थ लाड़, देवेंद्र सेन, उत्तम यादव, आकाश सोलंकी एवं अन्य बजरंगी कार्यकर्ता सम्मिलित रहे…

*ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित 30 सूत्रीय मांगे की गई* :
1. पशु बाजार/मेले बंद किये जाये ।
2. गोवंश तस्करी में उपयोग किये गये वाहन को आबकारी जैसे तुरंत राजसात किये जाए ।
3. जिस थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी होती है या गोवंश का वध हुआ पाया जाता है तो तुरंत थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए ।
4. एक से अधिक बार गोवंश तस्करी में लिप्त आरोपी एवं वाहन मालिक के विरूद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की जावे 5. 1962 संजीवनी पशु एम्बुलेंस को गोवंश के लिये 150 रू. शुल्क से मुक्त रखा जाये ।
6. गोतस्करी रोकने में बलीदान/अंगविहिन होने पर गोभक्तों को गोसेवक सम्मान दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाये।
7. गोशालाओं को भूमी आवंटन प्रक्रिया सरल कर तुरन्त भूमी आवंटन की जाये ।
8. गोशालाओं को 5 हार्स पॉवर का विद्युत कनेक्शन मुफ्त दिया जाये, जनभागीदारी से गौशालाओं में निर्माण कार्य की अनुमती हो ।
9. स्वयंसेवी संस्थाओं को मनरेगा से मजदुर (सेवक) दिया जाये ।
10. गोचर भूमि उद्योग के लिए आवंटित नहीं की जाए और यदि की गई है तो उसे उद्योग से मुक्त कराकर गौ माता के लिए सुरक्षित रखी जाए गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने के सरकार के आदेश के बाद भी गोचर भूमि पर अतिक्रमण लंबित है कृपया गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया जावे ।
11. गोशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, किटनियंत्रक को फर्टीलाजर्स एक्ट से बाहर किया जाये ।
12. गोशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, किटनियंत्रक को शासन खरीद कर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बिक्री करे।
13. गोउत्पाद को टेक्स मुक्त किया जाये ।
14. पशु जाँच चोकीयां स्थापित कि जाये ।
15. गोसमाधी स्थल का चयन कर सुरक्षित की जाये ।
16. प्रदेश में नवनिर्मित मनरेगा गोशाला को पूर्ण कर गोवंश रखा जाए ताकि बारिश में गोवंश सुरक्षित रह सके।
17. प्रत्येक गोपालक, जो कि घर में गोमाता की सेवा करता है, उसे प्रति गाय के हिसाब से प्रति माह 1200 रूपये गोवंदन राशि जल्दी शुरू की जाये।
18. गोवंश / पशुधन के उपयोगी घांस भूसा जिले एवं प्रदेश के बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया जाय ।
19. घांस /भूसा की जमाखोरी बंद हो ।
20. हारवेस्टर के उपयोग के बाद मशीन से भूसा बनाना अनिवार्य करें ।
21. निरवाई के जलने पर सख्त कार्यवाही की जाये। कानून का पालन सख्ती से किया जाय ।
25. सिंगल यूज पोलेधिन का उपयोग बंद हो। कानून का पालन सख्ती से किया जाय ।
26. मंदिरो में भगवान को चढ़ने वाले प्रशाद पोलेथीन, प्लास्टिककोटेड की पेकिंग पर रोक लगाई जाय ।
27. भोजन भण्डारे में पोलेथीन, डिस्पोजल प्लास्टिककोटेड पत्तल दोने पर प्रतीबंध लगाया जाय ।
28. मनरेगा द्वारा संचालित गोशालाओं को अनुभवि संस्थाओं द्वारा संचालित कराई जाय ।
29. आपके द्वारा 7 मार्च 2024 प्रति गोवंश 40 रूपये अनुदान की घोषणा की गई जो गोशालाओं को अभीतक प्राप्त नहीं हुई है।
30. बियर चापड़ के नाम से शराब एल्कोहल फैक्ट्री से बचा वेस्ट गोवंश तथा दुधारू पशुओं को खिला रहे है जिससे दूध तो बढ़ता है पर गोवंश सहित दुधारू पशुओं को आने वाले समय में स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ेगा इसकी जांच करवारकर बंद करवाना चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!