धारब्रेकिंग न्यूज़मुख्य खबरे

बदनावर उज्जैन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा…… 5 लोगों के मौके पर मौत, कई घायल रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंक करने पिकअप वाहन और कर को मारी जोरदार टक्कर

पुलिस और स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से निकले शव, अन्य घायल का उपचार जारी

आशीष यादव धार

बदनावर-उज्जैन फोरलेन रोड पर बदनावर के समीप बुधवार की रात करीब 11 बजे भीषण सडक़ हादसा हो गया। तीन वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें 5 लोगों के मरने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। हादसा बडनग़र रोड पर पोलट्री फार्म के सामने हुआ। जिसमे कई लोग हताहत भी हुए है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है। बदनावर पुलिस के अनुसार, बदनावर उज्जैन रोड पर ट्रक, पिकअप और कार तीन वाहन आपस में भिड़ गए। जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बदनावर पुलिस अमला मौके पर पहुंचा व वाहनों में फंसे लोगों को बाहन निकालना शुरू किया, 6 गंभीर लोगों को अस्पताल भेजा है। फोरलेन पर रांग साइट से आ रहा है गैस टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को अपनी चपेट में ले लिया जिससे हादसा हुआ है। पुलिस वह स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकला। हादसे के बाद बाद कर सवार गाड़ी में ही फंस गए जीने निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे में पिकअप सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कर में सवार अन्य लोग हादसे के बाद उसमें दब गए। हादसा अधिक स्थानीय लोगों ने बदनावर पुलिस को इसकी सूचना की और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाल। अन्य घायल को ट्रेन की मदद से निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया।

फिलहाल मृतकों की पुष्टि नहीं
टीआइ अमित कुमार कुशवाह ने बताया कि तीन वाहन आपस में टकराए, वाहनों में फंसे हुए लोगों को निकाल कर बदनावर के सरकारी अस्पताल भेजा है। कई लोगों को गंभीर चोट आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। कुछ मृतक मंदसौर जिले के सितामऊ निवासी बताए जा रहे हैं। शेष की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बदनावर तहसीलदार मौके पर पहुंचे है और फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर बचाव कार्य किया जा रहा है।

मदद लगातार जारी
दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सभी ने अपने-अपने स्तर पर मदद शुरू कर दी। दुर्घटना में जो मृतक हुए है वो वाहन नंबर एमपी-14-सीडी-4554 में सवार बताए जा रहे है। इस वाहन में सवार सभी लोग मंदसौर जिले के सितामऊ पुलिस थाना अंतर्गत अंचल के बताए जा रहे है। जो घायल हुए है उनको मिली सूचना अनुसार रतलाम भेजा गया है। एक मृतक का नाम वीरमलाल पिता प्रभुलाल गायरी निवासी कोटड़ा बहादुर बताया जा रहा है। अ​धिकारिकपु​ष्टि होना शेष है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!