खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च…

कपिल वर्मा बड़वाह। आगामी त्योहारों को लेकर बड़वाह पुलिस ने बुधवार को अपने बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकला। यह फ्लैग मार्च बड़वाह पुलिस थान से निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः थाने पहुंचा।
एसडीओपी अर्चना रावत ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करें। वहीं सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दे। अगर कोई अफवाह से फैलता हुआ पाया गया। तो इसकी शिकायत तुरंत थाने पर दे।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने चेतावनी दी कि त्योहारों पर हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम और सद्भाव से त्योहार मनाने की अपील की।