सेंधवा
सेंधवा। सखी एकता मंडल द्वारा फाग उत्सव मनाया

सेंधवा। महावीर कॉलोनी स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को सखी एकता मंडल द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। जहां भजन के साथ नृत्य कर स्वलपाहार दिया गया। कार्यक्रम में सखी एकता मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, उपाध्यक्ष कविता भट्ट, कोषाध्यक्ष सरला लड्डा, कोमल कानूनगो, मंजु जायसवाल, लीना सिंग, किरण सिंग, मंजु माउकर, बीना पवार, पवित्रा शर्मा, शिंधे मेडम, सरला कोठारी, उर्मिला अग्रवाल, सुमित्रा किराडे सहित मंडल की महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।