बड़वाह। शहर के दोनों मुख्य चौराहों का होगा कायाकल्प…. नपाध्यक्ष, सीएमओ व पार्षदों ने किया चौराहों का निरीक्षण…..

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा करवाए जा रहे करोड़ो के विकास कार्यों के तहत शहर की सुंदरता को लेकर नित नई विकास योजनाओं पर विशेष कार्य किए जा रहे हैं। नगर का इंदौर इच्छापुर मार्ग प्रमुख एवं महत्वपूर्ण हैं जो ओंकारेश्वर, महेश्वर ओर इंदौर को बड़वाह से जोड़ता हैं।
इसी को लेकर नगर के इंदौर इच्छापुर हायवे के दो मुख्य चौराहो का नवनिर्माण ओर सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई हैं। जिसको लेकर मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सीएमओ कुलदीप किन्शुक, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, पार्षदों एवं नपा की इंजिनियर टीम ने मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय हैं कि इन्दौर इच्छापुर मार्ग की सुंदरता व यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयासों से करोड़ों की लागत से इस मार्ग की सड़क को 60 फिट चौड़ा करने का काम अंतिम चरण में हैं। द्वितीय चरण में इस पूरे मार्ग पर डिवाइडर और सेंट्रल लाइटिंग का टेंडर हो चुका है।
जिसका कार्य भी जल्दी शुरू होने वाला हैं। इस मार्ग के सौंदर्यीकरण के तीसरे चरण में अब नगर पालिका ने दोनों प्रमुख चौराहों का नवनिर्माण ओर सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई हैं। नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि इस इंदौर इच्छापुर मार्ग से लाखों लोग नगर में होकर गुजरते हैं हम चाहते है कि शहर के ये दोनों प्रमुख चौराहा इतने सुंदर और आकर्षक हो कि जो भी यहां से गुजरे उनके मन में बड़वाह की तस्वीर एक विकसित शहर की बने।
उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर स्थित इंदिरा मार्केट के फेस 1 का निर्माण कार्य भी रंग पंचमी के बाद शुरू होने वाला हैं। उन्होंने कहा कि नगर में अब विकास की राह अनवरत रूप से जारी रहेगी ओर आने वाले तीन साल में नगर एक विकसित रूप में नजर आने लगेगा।