बड़वाह। फाग उत्सव को लेकर बैठक हुई संपन्न…रंगपंचमी को निकलेगी राधा कृष्ण फाग यात्रा..

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर में संस्था नव सृजन द्वारा 21 वे वर्ष में आगामी 19 मार्च बुधवार को रंग पंचमी के अवसर पर रंगारंग राधा कृष्ण फाग यात्रा निकलने को लेकर व एक दिन पूर्व यानी मंगलवार की संध्या पर फाग उत्सव मनाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता मित्र मंडल सहित संस्था सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।
जिसमे भव्य आयोजन को लेकर विचार विमर्श पश्चात सभी को अलग अलग कार्यों के दायित्व सौंपे गए। नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया बताया कि 19 मार्च बुधवार को सुबह 9.30 बजे नागेश्वर मंदिर से रंगारंग राधा कृष्ण यात्रा प्रारम्भ होंगी।
जो झंडा चौक एमजी रोड मैन चौराहा जय स्तम्भ चौराहा होते हुए करीब दोपहर बजे बस स्टैंड पहुंचकर समाप्त होगी। जिसमें राधाकृष्ण की झांकी,रंगों की बौछार करने वाली मशीन, मांदल की थाप पर झुमते आदिवासी नर्तक, ढोल ताशे आर्कषण का केंद्र रहेंगे।
18 मार्च मंगलवार को नगर पालिका प्रांगण मे शाम 7 बजे से वृंदावन कि स्वामी प्रेमी महाराज कि रास मंडली के करीब 15 कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य सहित फाग गीतों एवं नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से फाग उत्सव मनाया जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, पुरुषोत्तम साहू,विजय महाजन,सुनील चौधरी, अनिल कानूनगो,विजय सोनी, विकास पाटुदे, लाला बना, अंकित गुप्ता, संजय जैन, असलम खान, राज वर्मा, विजय उपाध्याय, महेंद्र अमई, राजू राठौर के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।