बड़वाह। ब्राउन शुगर तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…70 हजार रुपए की ब्राउन शुगर की जप्त…

कपिल वर्मा बड़वाह। पुलिस ने निर्माणाधीन हाईवे के ग्राम कटघड़ा के पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को 70 हजार रुपए की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया हैं।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक बुलेट वाहन से बड़वाह के आस पास से अवैध ब्राउन शुगर सप्लाय एवं विक्रय का काम करते है जो सनावद तरफ से आकर ग्राम कटघड़ा के पास निर्माणाधीन बायपास रोड़ पर किसी व्यक्ति को मादक ब्राउन शुगर देने आने वाले हैं।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। जहां 3 व्यक्ति बुलेट पर आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका व तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 6.87 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमती करीब 70 हजार रुपए बरामद की।
पुलिस ने तीनो आरोपी 28 वर्षीय सद्दाम पिता निजाम, 27 वर्षीय आकाश उर्फ चेतन पिता श्याम सिंह ठाकुर एवं 22 वर्षीय सुलभ पिता लोकेन्द्र सिंह सोलंकी सभी निवासी सनावद को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया हैं।
कार्यवाही में थाना प्रभारी बलरामसिंह राठौर के नेतृत्व मे मोहरसिंह बघेल, अजेश जायसवाल, कपिल अहिरवार, सुभाषचन्द्र लोहानी, कैलाश चौहान, आर. विनोद कुमार यादव, नितिन बोरासी,अमर कुशवाह,दिलीप पाटीदार, सूर्या रघुवंशी, राहुल गुर्जर, रवि कुमार यादव, दीपक तोमर, रोहित कुशवाह, राकेश पाटिल एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।