बड़वाह। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत बैठक हुई संपन्न …

कपिल वर्मा बड़वाह। शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जन जाति वर्ग के उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिक्षा विभाग की बैठक मंगलवार को बड़वाह जनपद पंचायत में संपन्न हुई।
इस दौरान सबसे पहले प्रशिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया ने अतिथियों का परिचय करवाया एवं बैठक आयोजित करने का उद्देश्य बताया।अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो ने अलग अलग सात बिंदुओं पर ग्राम वार चर्चा की।
उन्होंने प्रत्येक ग्राम में आधार कार्ड कैंप लगवाए जाने की स्वीकृति भी की। अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा की, एवं कार्य में पिछड़ने वाले कर्मचारियों को त्वरित कार्य करने की हिदायत दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी कंचन डोंगरे ने सर्वे दल के सदस्यों को सर्वे के आंकड़े सही तरीके से देने की बात कही।
साथ ही सख्त लहजे में कहा कि इस योजना अंतर्गत कोई भी पात्र सदस्य का नाम सर्वे में छूटने ना पाए। उन्होंने कहा कि जिन 28 ग्रामों में यह कार्य सम्पन्न होना है, वहां अन्य विभागों के सदस्यों के साथ समन्वय करके चाहे गए सात योजनाओं की पूर्ण रिपोर्ट अवश्य प्रेषित करे। ताकि समय सीमा में जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित की जा सके।
इस दौरान पीसीओ गोविंद शर्मा, सामाजिक सुरक्षअधिकारी कमलेश बिरला ने भी अपने अपने क्षेत्रों की बाते रखी। अंत में सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों ने इस महत्वपूर्ण योजना में अपना शत प्रतिशत लगाने की बात कही।