बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; एसपी बड़वानी ने लिया भगोरिया हाट बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

बड़वानी। पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री जगदीश डावर ने आज निवाली पहुंचकर भगोरिया हाट बाजार का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद कर उन्हें होली पर्व एवं भगोरिया हाट की शुभकामनाएं दीं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहकर भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी निवाली श्री आर.के. लववंशी सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।