खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
सनावद। अवैध शराब नष्ट करने के साथ जब्त करने की कार्रवाई

राहुल सोनी सनावद। सनावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गावों में अवैध कच्ची शराब पर सोमवार को पुलिस ने कार्यवाही की हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर सनावद पुलिस ने गांव टोकसर में अवैध कच्ची शराब पर कार्रवाई की।
साथ ही अवैध शराब नष्टीकरण अभियान चलाया। टोकसर के साथ गांव अंजरुद में भी अवैध रूप से बन रही कच्ची महुआ शराब की भट्टी तोड़ने के साथ 900 लीटर लहान नष्ट किया। 12 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर आरोपी सुनील (28) खेमसिंह चौहान निवासी टोकसर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।