अग्रसेन सोशल ग्रुप का होली मिलन एवँ फ़ाग उत्सव फूलों की होली बरसाने की लठ्ठ मार होली
समाजजनों ने उल्लासपूर्वक टेसू के फूलों एवं केशर चन्दन से होली खेली

अग्रसेन सोशल ग्रुप का होली मिलन एवँ फ़ाग उत्सव फूलों की होली बरसाने की लठ्ठ मार होली एवं भगौरिया नृत्य के साथ केशर बाग रोड स्थित माला गार्डन पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर चेतन स्वामी एवं राजेन्द्र गर्ग समर्पण प्रमोद अग्रवाल थे।
ग्रुप समन्यवक राजेश गर्ग संचालक शिव जिन्दल कार्यक्रम संयोजक विनोद गोयल संजय मंगल ने बताया की 250 से अधिक सदस्यों एवं वरिष्ठ समाजजनों ने उल्लासपूर्वक टेसू के फूलों एवं केशर चन्दन से होली खेली एवं आगामी गर्मी की ऋतु में जल का अपव्यय नही करने की शपथ ली। साथ ही जल संवरक्षण की शपथ भी ली। श्वेता खंडेलवाल एवं टीम के भजनो पर सज धज कर आये राधकृष्ण के मयूर नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया।
अतिथि स्वागत एस आर गुप्ता राजेन्द्र गुप्ता राजेश अग्रवाल राजकुमार बंसल ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजजन मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन हरीश अग्रवाल ने किया। आभार विजय गर्ग ने माना।