इंदौरब्रेकिंग न्यूज़

चैम्पियंस ट्रॉपी भारत vs न्यूजीलैंड फाइनल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 07 आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार

आरोपियों कब्जे से 52 मोबाईल ,09 लैपटाँप ,35 एटीएम कार्ड, 44 चैकबुक, 02 माँडम , 04 मोबाईल चार्जर , 02 लैपटाँप चार्जर ,सट्टे के 02 रजिस्टर एवं अन्य जिसमें 20 से 25 करोड़ का हिसाब किताब किया जप्त

चैम्पियंस ट्रॉपी भारत vs न्यूजीलैंड फाइनल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 07 आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार

आरोपियों कब्जे से 52 मोबाईल ,09 लैपटाँप ,35 एटीएम कार्ड, 44 चैकबुक, 02 माँडम , 04 मोबाईल चार्जर , 02 लैपटाँप चार्जर ,सट्टे के 02 रजिस्टर एवं अन्य जिसमें 20 से 25 करोड़ का हिसाब किताब किया जप्त 

इंदौर शहर में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।  क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मंगलम अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्कीम न. 78 लसुडिया क्षेत्र इंदौर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त फ्लैट में 07 व्यक्ति को देखा जो मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच का सट्टा ऑनलाइन संचालित कर रहा थे, जिसे टीम द्वारा पकड़ा व पूछताछ पर अपना नाम (1). सतीश सुथार उम्र 50 वर्ष निवासी राजस्थान (10वी)(2). रवि चौधरी उम्र 25 साल नि. उज्जैन(BE इंजीनियर),(3). निलेश पाटीदार उम्र 23 साल नि. जिला रतलाम(BA),(4). सचिन यादव उम्र. 24 साल नि. उज्जैन(12वी),(5). मोहित नागल उम्र 24 वर्ष नि. उज्जैन(10वी),(6). विशाल यादव उम्र 23 वर्ष नि. रतलाम,(पॉलिटेक्निक इंजीनियर)(7). साहिल खांन उम्र 29 साल नि. इंदौर10वी) का होना बताया।

फ्लैट में उपस्थित आरोपियों से पूछताछ करते https://winjoyexch.com, https://ww.rebel247.com. आनलाईन वेबसाइट पर रुपयों से (हार-जीत) का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खिलाना बताया, एवं बताया कि जिन ग्राहकों को सट्टा लगाना रहता है उनसे आरोपीगण ऑनलाइन पेमेंट अलग–अलग बैंक खातों में डलवाकर आनलाईन आईडी एवं पासवर्ड ग्राहकों को देते थे एवं उस आईडी पर जितने रुपये ग्राहक ने जमा किये हैं उसके पाईंट उनको उस आईडी पर देते है उसके बाद उक्त ग्राहक वेबसाइट में उपलब्ध (24*7) गेम में हार–जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाना कबूला ।*

आरोपियों के कब्जे से कब्जे से 52 मोबाईल ,09 लैपटाँप ,35 एटीएम कार्ड, 44 चैकबुक, 02 माँडम , 04 मोबाईल चार्जर , 02 लैपटाँप चार्जर ,02 सट्टे के हिसाब किताब का रजिस्टर एवं ऑनलाइन सट्टे के का 20 से 25 करोड़ रुपए का लेखा–जोखा जप्त करके, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में गैंबलिंग एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही एवं अपराध से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!