सेंधवा भोंगर्या हाट में विधायक ने बजाया ढोल, किया नृत्य किया

सेंधवा। रमन बोरखड़े। किला परिसर में रविवार को भोंगर्या हाट लगा। मेले में आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी ने ढोल बजाया और नृत्य भी किया। विधायक ने काला चश्मा, आदिवासी जैकेट और पगड़ी पहनी थी। विधायक ने संतरे और अंगूर खरीदे तथा सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। भोंगर्या हाट में सुबह से ही आसपास के गांवों से लोग पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचने लगे थे। दोपहर एक बजे के बाद मेले में भीड़ दिखने लगी थी। पारंपरिक वेशभूषा में आए विधायक मोंटू सोलंकी को समाज के लोगों ने कंधे पर उठा कर नृत्य किया। विधायक ने पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल बजाकर सबका मन मोह लिया। हाट में 15 से अधिक गांवों से करीब 25 हजार लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में खाने-पीने और अन्य सामग्री की 150 से ज्यादा दुकानें लगीं। लोगों ने झूलों का आनंद और विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौराहों और किले के तीनों गेटों पर पुलिस तैनात की गई। दोपहर बाद किला परिसर में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया।