परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान 8 वाहनों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला
टैक्स बकाया होने पर यात्री बस को किया जप्त

धार
परिवहन विभाग द्वारा धार जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 30 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 8 वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं। इन वाहनों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया साथ ही अन्य बस का टैक्स बकाया होने से उसे जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने जिले में विशेष अभियान चलाकर वाहनों की जांच कर रहा है जिसमें ओवरलोडिंग, बिना दस्तावेजों के दौड़ रहे वाहन, मान्यता प्राप्त केंद्रों से पीयूसी प्रमाण पत्र, बीमा नही होने वालों को चैकिंग करना। शनिवार को विभाग ने अभियान चलाकर 30 से अधिक वाहनों की जांच की तो उसमें 8 वाहनों में अनियमित्ता पाई। विभाग ने इन वाहनों से करीब 46 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया साथ ही चैकिंग के दौरान एक यात्री वाहन क्रमांक MP11P0758 पर टैक्स बकाया होने के कारण उसे जब्त कर लिया गया।