सेंधवा। लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

सेंधवा। लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के द्वारा महिलाओं के समाज के उत्थान में दिए गए योगदान, समाज में महिलाओं का स्थान और सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर शिक्षिका चन्द्रकांता रावल ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि समाज में महिलाओं की क्या भूमिका है और उन्हें भविष्य में किन-किन चुनौतियों का सामना करना है। शिक्षिका निशा सोनी ने छात्राओं से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आजकल छोटे शहरों की लड़कियाँ बड़े शहरों में निजी कंपनियों में कार्य कर रही है, वहाँ उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वे आत्म निर्भर कैसे बन सकती है। शिक्षिका श्वेता पांडे ने कहा की नारी केवल शक्ति का प्रतीक ही नहीं बल्कि समाज की आधारशिला भी है। उन्हें शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाया जाना आज बहुत ही अनिवार्य है। इस दौरान शिक्षिका मेघना श्रीवास्तव,प्रीती करन,अंजली दुबे, निशा जोशी ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान छात्राओं को स्वयं जागरूक एवं सशक्त रहने तथा समाज के कमजोर असहाय लोगो की हर संभव मदद करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल, सचिव निलेश मंगल, स्कूल के प्राचार्य प्रशांत नायर ने भी विद्यालय की समस्त महिला शिक्षिकाओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी।