विश्व की प्रत्येक नारी आबाद रहे, जिंदाबाद रहे- युक्ता बर्वे
संस्था देवी अहिल्या बाल एवं युवा विकास समिति, महेश्वर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह संपन्न

इंदौर। महिलाओं ने अपने अस्तित्व और व्यक्तित्व को चरितार्थ किया है और विश्व की प्रत्येक नारी आबाद रहे, जिंदाबाद रहे का संदेश दिया। उक्त बात संस्था देवी अहिल्या बाल एवं युवा विकास समिति की डायरेक्टर युक्ता बर्वे ने संस्था की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कही। मौका था संस्था द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विश्व कल्याणी टैगलाइन के साथ एक भव्य समारोह का। जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती आशा कैलाश विजयवर्गीय, अधिवक्ता जूही पुष्यमित्र भार्गव, मुग्धा गोलू शुक्ला एवं युक्ता बर्वे उपस्थित रहीं। इनके करकमलों द्वारा समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासन, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवं तुलसी का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इनका हुआ सम्मान-
सम्मानित महिलाओं में डॉ. सुधा जैन (सहायक प्राध्यापक, समाज कार्य महाविद्यालय), शीतल जी (सीएसआर मैनेजर, आईशर), डॉ. तुलसी श्रृंगी (पीएचडी, अरविंदो हॉस्पिटल), दीपाली जी (एचआर मैनेजर, मोयरा सरिया), नम्रता सामंत (एनसीसी अधिकारी), एस्ट्रो अलका सैनी, सविता अखंड (भाजपा नगर महामंत्री), शैलजा मिश्रा (नगर अध्यक्ष, महिला मोर्चा), पूजा भार्गव (टीटी कोच), रूपाली चौबे (अधिवक्ता), मीना बाली (सफाई मित्र) आदि शामिल रहीं।
कार्यक्रम का संचालन योग विशेषज्ञ सारिका गुप्ता एवं समाज कार्य अध्ययनरत अनामिका दुबे ने किया। इस आयोजन में मोहित जाट, चेतन चौहान, निखिल राजपूत, हर्षिता कामदार, पलक ठाकुर, शोभा, पूजा यदुवंशी सहित संस्था की पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के उपरांत लगभग 120 मातृशक्तियों ने फाग उत्सव मनाया और सभी ने स्नेहपूर्वक सामूहिक भोजन किया।