जन औषधि दिवस पर राज्यसभा सांसद पाटीदार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में योजना के लाभार्थियों से संवाद किया
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है -राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार

आशीष यादव धार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन औषधि दिवस सात मार्च के अवसर पर सभी नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने तथा स्वस्थ एवं तंदुरुस्त भारत सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना का सातवां जन औषधि दिवस पुरे देश में मना रही है। इसी जनऔषधि योजना अंतर्गत शुक्रवार को जिला भोज चिकित्सालय धार समीप जनऔषधि केंद्र पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में योजना के लाभार्थियों से संवाद कर रियायती दरों वाली दवाई वितरण की गई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ममता जोशी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा मंडल अध्यक्ष जयराज देवड़ा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुसुम सोलंकी भाजपा नेता राजेश हारोड़ केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ अशोक शास्त्री एवं राहुल कहार मंचासीन रहे।
सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो बड़ी योजना एक तो आयुष्मान भारत योजना और दुसरी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना ने ‘अच्छी भी, सस्ती भी’ के मंत्र के साथ स्वास्थ्य सेवा में बदलाव ला दिया है। पूरे भारत में 15,000 से अधिक जन औषधि केंद्रों के साथ, यह पहल 50-90% कम कीमतों पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी व्यक्ति उचित स्वास्थ्य देखभाल से वंचित न रहे। 2014 में जबसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की कमान संभाली है, तब से उन्होंने गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया है। सही मायनों में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। प्रधानमंत्री जी के पहले सरकारों को गरीब कल्याण की दिशा में कोई विचार नहीं आया। प्रधानमंत्री मोदी स्वस्थ भारत और विकसित भारत की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं, ताकि देश के लोग स्वस्थ रहेंगे तो भारत विकसित भारत की कतार में 2047 तक खड़ा होगा। देश भर में 15 हजार से अधिक केंद्र खुल चुके है वही प्रदेश में 450 जन औषधि केंद्र हैं और 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर जनजाति क्षेत्रों में 89 जन औषधि केंद्र खोलने का काम सरकार करेगी।
सुश्री कविता पाटीदार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि यहां के भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती ने महिला दिवस नई पहल करते हुए विगत दो तीन दिवस से संगठन और सामाजिक कार्यक्रमों में महिला मुख्य अतिथि और संचालन व आभार भी महिला से करवा रहें है। कार्यक्रम के अंत में औषधि केंद्र में योजना के लाभार्थियों से संवाद किया इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंकित भावसार जसप्रीत डंग लव प्रजापत रीमा राठौर सोनु ठाकुर प्रतिभा शर्मा अनुसुईया वैष्णव अनिता बौरासी सारिका सृष्टि शर्मा सुहानी शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अल्पना जोशी व आभार रीमा राठौर ने माना।