मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 1158 जोड़ों ने लिए सात फेरे, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी।मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह/निकाह योजना के तहत शुक्रवार, 7 मार्च को जनपद पंचायत पंधाना में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में कुल 1,158 जोड़ों ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दी बधाई
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास, भोपाल स्थित समत्व भवन से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की और नवविवाहित दंपतियों को सुखद, मंगलमय व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय विधायक छाया मोरे की सराहना भी की।
वैदिक मंत्रोच्चार और इस्लामिक रीति-रिवाज से संपन्न हुए विवाह
सामूहिक विवाह समारोह में हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए, जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। विवाह प्रक्रिया को विधि-विधान से संपन्न कराने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई।
योजना के तहत जोड़ों को मिली 49 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
जनपद पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 49 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा बन रही है, जिससे समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता को भी बल मिल रहा है।
विधायक छाया मोरे ने सामाजिक एकता को बताया उद्देश्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक छाया मोरे ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सामाजिक एकरूपता लाना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को शासन द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज में समरसता और समानता को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायण सिंह कुशवाहा, मंत्री (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, मध्य प्रदेश शासन) उपस्थित रहे। पंधाना विधायक छाया मोरै, खंडवा विधायक कंचन तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, महापौर अमृता अमर यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, सांसद प्रतिनिधि जय पाटिल, पंधाना जनपद अध्यक्ष सुमित्रा काले, उपाध्यक्ष राजेश पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता प्रदीप जगधने, सुनील जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन बी. गौड़ा, जनपद पंचायत पंधाना सीईओ सुरेशचंद्र टेमने और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
अंत में इस भव्य आयोजन में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सभी अतिथियों ने उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।