बड़वाह। ओखला में सिद्ध हनुमानजी का रोहणी नक्षत्र में हुआ चोला वरण…श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़…

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम ओखला मे स्थित अखिलेश्वर धाम में गुरुवार को सिद्ध हनुमानजी का रोहणी नक्षत्र मे सहस्त्रधाराओ से अभिषेक के बाद चोला वरण किया गया। जिसमे सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ।
मंदिर के पुजारी पंडित गिरीश पुरोहित ने रोहणी नक्षत्र के अवसर पर सिद्ध हनुमानजी का सुबह से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्तों द्वारा सहस्त्रधाराओ से महाअभिषेक किया गया। पश्चात हनुमान जी की प्रतिमा का भव्य चोला श्रृंगार किया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया।
पश्चात मध्यान्ह दोपहर बारह बजे महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण की। पंडित पुरोहित ने बताया कि यह हनुमानजी का अनोखा मंदिर है। जहां विश्व मे एक मात्र एक हाथ मैं शिवलिंग लिए हनुमानजी विराजमान हैं।
जहां निरंतर रात और दिन चौबिसों घंटे 49 वर्षों से रामचरितमानस का अखंड पाठ चल रहा हैं। व प्रतिमाह रोहणी नक्षत्र में हनुमान जी का भव्य रूप में चोला श्रृंगार का आयोजन होता हैं।