बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में शिकायते अनिराकृत करने वाले करने वाले अधिकारियों पर लगा जुर्माना

बड़वानी। रमन बोरखड़े। कलेक्टर सुश्री गंुचा सनोबर ने माह जनवरी में अनिराकृत पाई गई शिकायते जिनके निराकरण एल 1 एवं एल 2 अधिकारियों द्वारा समय सीमा में नही किया गया है तथा वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशों की अवहेलना की है। उन अधिकारियों पर प्रति शिकायत 1 हजार रुपये के मान से जुर्माना अधिरोपित किया है।
लोक सेवा प्रबंधक श्रीमती शारदा सराफ से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत निवाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विरेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री एनपी रैकवार, जूनियर इंजीनियर श्री झनकलाल घंगारे तथा सहायक संचालक जनसम्पर्क सुश्री प्रियंका रानी पर 1-1 हजार रुपये का जुर्माना तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान पर 2 शिकायतों के लिए 2 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।