कांग्रेस ने जलाया प्रहलाद पटेल का पुतला, एसडीएम को दिया ज्ञापन

सेंधवा। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को
किला गेट पर प्रदर्शन किया। विधायक मोंटू सोलंकी और ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गाडवे के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किला गेट चौराहे पर मंत्री का पुतला जलाया। विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक आदिवासी रहते हैं और मंत्री प्रहलाद पटेल ने सभी का अपमान किया है। सोलंकी ने कहा कि सरकार जनता के टैक्स से चलती है और बीजेपी नेताओं में अहंकार बढ़ गया है। मंत्री पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज होना चाहिए। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि वह मंत्री के बयान के विरोध में विधानसभा का घेराव करेगी। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम आशीष को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मंत्री पटेल ने काम मांगने वालों को भिखारी कहकर संवैधानिक पद की मर्यादा का उल्लंघन किया है। कांग्रेस ने मंत्री को पद से हटाने की मांग की है।
प्रदर्शन में हरचरण सिंह भाटिया, पोरलाल खरते, राहुल सोलंकी, सुभद्रा परमार सीताराम बर्डे, इकबाल शाह, प्रशांत सेन, अमित गुर्जर, संजय गुप्ता, दिलीप काका, कय्युम पेंटर, किशन शर्मा, कोलकी सरपंच अटल बिहारी आर्य, कल्याण शर्मा, सुनील नरगावे, राहुल सोलंकी, परसराम सेनानी, विजु सोलंकी, महेंद सेनानी, राजाराम सरपंच, डेमा भाई, विमल सोलंकी, पवन नागर,सुरेश तेलंगु, शिवकुमारी यादव,समीर पटेल, निजाम शेख सहित अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।