नशा मुक्ति अभियान पर डॉ. जैन का हुआ सम्मान

सेंधवा। शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एम. के. जैन द्वारा पिछले कई महीनो से भारत नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्य को ध्यान में रखकर निशुल्क नशा मुक्ति शिविर आयोजित किया जा रहा है। डॉ. जैन द्वारा शिविर में प्रभावकारी दवाइयों का सेवन करवाकर कई लोगों को विभिन्न नशे की वस्तुओं जैसे गांजा,भांग, शराब, तंबाकू, स्मोकिंग एवं ड्रग्स की लत से बचाया है। डॉ. जैन द्वारा समाज हित में किए जा रहे सेवा कार्य को लेकर
अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य द्वारा अपने जन्म दिवस पर 5 मार्च 2025 को डॉ. एम. के. जैन को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. एम. के. जैन द्वारा बताया गया कि भविष्य में विभिन्न नशे की वस्तुओं से लिप्त व्यक्तियों के लिए एक उच्चस्तरीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र प्रारंभ करने की योजना तैयार की जा रही है, ताकि जो व्यक्ति विभिन्न नशे की वस्तुओं में लिप्त है वह पुनः अपना जीवन बिना नशे के यापन कर सके।