धारमुख्य खबरे

निर्माण की गुणवत्ता का ख्याल रहे,समय सीमा में सभी कार्य पूरे किए जाएँ-राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर

 

धार,

महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री एवं दिशा समिति की अध्यक्ष सावित्री ठाकुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह, सीईओ अभिषेक चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने,निलेश भारती,चंचल पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे गणेश घाट का कार्य पूर्ण, दुर्घटनाओं में 10% की कमी बैठक में बताया गया कि गणेश घाट का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में 10% की कमी आई है। इससे ना केवल मध्यप्रदेश वरन् अन्य प्रदेशों के यात्रियों को भी लाभ मिला है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: जिले में 3000 किमी सड़क निर्माण होगा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-4) के तहत 951 सड़कों का निर्माण हो रहा है, जिससे 250 की जनसंख्या वाले गाँव भी जुड़ेंगे।इसकी कुल लंबाई लगभग तीन हज़ार किलोमीटर होगी। अनकनेक्टेड सड़कों की पहचान के लिए सर्वे ऐप का उपयोग किया जा रहा है और डेटा को सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जा रहा है। बैठक में राज्यमंत्री श्रीमति ठाकुर द्वारा गारंटी वाली सड़कों की नियमित मरम्मत के निर्देश दिए गए, साथ ही निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने और लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उहोने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता का ख्याल रहे,समय सीमा में सभी कार्य पूरे किए जाएँ।

भैंसोला में 781 हेक्टेयर में पीएम मित्रा पार्क निर्माण
बैठक में बताया गया कि भैंसोला में पीएम मित्रा पार्क का निर्माण 781 हेक्टेयर में किया जा रहा है, जिस पर 1574 करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। 70% स्थानीय लोगों को रोजगार देने वाली कंपनियों को इंसेंटिव देने का प्रावधान है।

टीबी मुक्त पंचायतें एवं सिकलसेल एनीमिया रोकथाम अभियान बैठक में बताया गया कि धार जिले की 114 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। सिकलसेल एनीमिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य और ट्राइबल विभाग के संयुक्त प्रयासों से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सामाजिक संगठनों और ग्राम समितियों की मदद से कार्ययोजना जागरूकता हेतु बनाई जा रही है।

एनवीडीए की धार उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना से 55,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी , 1 लाख किसान होंगे लाभान्वित बैठक में बताया गया कि एनवीडीए की इस परियोजना के तहत 183 गाँवों की 55,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिससे एक लाख किसान लाभान्वित होंगे। बैठक में जल निगम की विभिन्न योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें रजोद समूह जल प्रदाय योजना पूर्ण होने की जानकारी दी गई। मान डैम सिंचाई परियोजना से पानी के उपयोग संबंधी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में समिति गठित की गई।

खेल गतिविधियों के विस्तार पर चर्चा
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया परिसर में और अधिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।बैठक में विधुत वितरण कंपनी के जारी कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!