धारमुख्य खबरे

30 फीट गहरे कुए मे गिरा तेंदुए को सफलपूर्वक किया रेस्क्यू।

आशीष यादव धार
जिले लगातार तेंदुआ की कुआं में गिरने की घटनाएं सामने आ रही है वही पिछले दिनों बाग में एक तेंदुआ गिरा था उसको सफलता पूर्वक बहार निकला वही तीन दिन बाद फिर कूक्षी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक तेन्दूए के कुए मे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल परिक्षेत्र कुक्षी का वन अमला मौके पर पहुंचा। ग्राम भगावा बेगलियापुरा मे धुंधरिया पिता खुमसिंह के 30 फीट गहरे कुए मे तेन्दूआ पाया गया। तेन्दूए की उम्र लगभग एक वर्ष है। कुए मे पानी कम ही था एवं कुए के अन्दर खोह मे तेन्दूआ सुरक्षित बैठा था।
मौके पर घनी आबादी क्षेत्र नहीं होने से वनमण्डलाधिकारी एवं उपवनमण्डलाधिकारी सरदारपुर से मार्गदर्शन प्राप्त कर वन अमले ने स्थानीय व्यवस्था से छह खाटो को क्रम से बांधकर रेम्प तैयार किया जिसकी मदद से तेन्दूआ आसानी से सुरक्षित कुए से बाहर निकल गया। स्थानीय ग्रामीणो को पूर्ण हिदायत दी गई कि कुए से 100 मीटर दूर ही रहे। तेन्दूए के निकलने के पश्चात वनक्षेत्र की ओर रास्ता साफ रखा तथा आसपास से शोर कर तेन्दूए को वनक्षेत्र की दिशा दिखाई। इस रेस्क्यू आपरेशन मे श्री होशियारसिंह कन्नौजे वनपरिक्षेत्राधिकारी कुक्षी, श्री केशरसिंह बघेल परिक्षेत्र सहायक डही, श्री राधुसिंह सोलंकी वनपाल, श्री विशाल असाड़े वनरक्षक, श्री दिनेश अलावा वनरक्षक, श्री राकेश तवर वनरक्षक, श्री भेरूसिंह देवके वनरक्षक, श्री राजेन्द्र नरगावा वनरक्षक, श्री पुष्पेन्द्र चमका वनरक्षक, श्री नानुराम अलावा वनरक्षक, श्री बहादुरसिंह रणदा वनरक्षक, श्री राहुल वाहनचालक, ग्राम पंचायत सरपंच एवं समिति सदस्य का सराहनीय योगदान रहा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!