बड़वाह। आगमी त्यौहारों को लेकर पुलिस थाना परिसर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक… त्यौहारों को लेकर हुई चर्चा…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर मंगलवार को एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, एसडीओपी अर्चना रावत, तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य आने वाले आगमी हिन्दू मुस्लिम पर्व को शांति पूर्वक मनाने का हैं। इसी कड़ी में बैठक के शुरुआत में मुस्लिम अंजुमन कमिटी के सदर अयाज ने कहा कि किया रमजान का पर्व अभी चल रहा हैं उन्होंने पुलिस से आग्रह किया हैं कि मजीद चौक के अंदर की पार्किंग को हटाया जाए।
इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भावना वाले शहरों में बड़वाह बेशुमार है। यहां सभी समुदाय के लोग आपसी में मिलजुल कर त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाते हैं। उन्होंने अपने आयोजन को लेकर कहा कि इस बार भी रंग पंचमी के दिन धूमधाम से शहर में रंगारंग गैर निकालेंगे। हालांकि अभी फाग उत्सव और महा बजरबट्टू कवि सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर अंतिम निर्णय बाकी हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने शीतला सप्तमी के दिन नागेश्वर मंदिर स्थित शीतला माता मंदिर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चार महिला और दो पुलिस जवानों की तैनाती व गौवंश को हटाने की मांग की। इस दौरान एसडीओपी ने कहा कि यदि पर्व के चलते किसी भी स्थान पर कोई विवाद हो। तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। ताकि संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके।थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने त्योहारों के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया।
विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री संदीप पाटिल ने होली दहन वाले स्थान पर विद्युत तारो का विशेष ध्यान रखने की बात कही। बैठक में दादू पंडित ने आगामी होली,रंग पंचमी, गणगौर सहित अन्य त्योहार की तिथि अनुसार विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सुरेंद्र पंड्या, सतविंदर सिंह भाटिया, रितेश कौशल ने भी अपनी अपनी बात रखी। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, अनिल राय, रोमेश विजयवर्गीय, संजय जैन, वसीम गुड्डा, पार्षद शाबीर खान, सीएमओ कुलदीप किशुंक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।