सेंधवा। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस हेतु फ्रॉड के बाद हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में डॉ राहुल सूर्यवंशी द्वारा विद्यार्थियों को सायबर फ्राड की जानकारी और इससे बचने के लिए सावधानियां बताई गई। आनलाईन प्रश्नोंतरी एवं सुझाव मांगे गए। इस प्रतियोगिता में लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ विकास पंडित ने बताया कि साइबर अपराध की रोकथाम के बारे में विद्यार्थियों की और से भी सुझाव आए। सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वाले विद्यार्थी अरविंद खोटे, शैलेष सोनी, राजा सिंह सोलंकी को भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा सर्टिफिकेट दिया जावेगा। यह कार्यक्रम भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ महेश बाविस्कर एंव प्रो मनोज तारे ने प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से संपन्न कराया।