सीसी रोड निर्माणकार्य की गति धीमी, सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए जल्द सीसी निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए
सीएमओ ने ठेकेदार के प्लांट का भी निरीक्षण किया। पुराने एबी रोड पर अंबेडकर कॉलोनी से ग्रामीण थाने तक डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण कार्य होना है।

सेंधवा। मुख्यमंत्री अधोसरंचना एवं कायाकल्प योजना के तहत शहर के पुराने एबी रोड पर डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड का कार्य धीमी गति से चल रहा है। सिके चलते आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। धीमी गति से किए जा रहे कार्य पर सीएमओ ने ठेकेदार पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए है। वहीं सोमवार को ठेकेदार के प्लांट पर जाकर निर्माण कार्य स्थिति का जायजा लिया। बता दे मुख्यमंत्री अधोसरंचना एवं कायाकल्प योजना के तहत पुराने एबी रोड पर डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड कार्य का वर्क आर्डर तोमर केबल नेटवर्क कंपनी के ठेकेदार विष्णु तोमर को दिया गया। इसके बाद ठेकेदार ने लेवल लेकर कार्य प्रारंभ कर रोड की खुदाई की गई है, लेकिन खुदाई में करीबन एक माह से अधिक समय लगाने व सीसी रोड का कार्य प्रारंभ नहीं करने पर सीएमओ मधु चौधरी ने नाराजगी जाहिर की है।
सीएमओ ने कहा कि ठेकेदार ने रोड की खुदाई कर कार्य को लंबित किया जा रहा है। जिसकी वजह से रोड पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। रोड खुदाई से आधे स्थान पर कच्चा रोड होने से धूल उड़ रही है। जिससे राहगीरों को व दुकानदारों को परेशानी आ रही है। जिसकी वजह से जनता में भी नाराजगी व्याप्त है। कार्य लंबित होने से दुकानदारों को भी परेशानी होकर उनके व्यवसाय पर भी असर हो रहा है। अतः आप तत्काल कार्य प्रारंभ करें, ताकि जनता को राहत मिले। साथ ही कच्चे रोड पर जहां धुल उड़ रही है, वहां पर दोनों समय पानी का छिड़काव किया जाए। सीएमओ ने ठेकेदार के प्लांट का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान नपा उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी भी मौजूद थे। ठेकेदार ने बताया कि कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्लांट पर गिट्टी, रेत को एकत्रित किया जा रहा है। वहीं सोमवार से रोड निर्माण हेतु जीएसबी फैलाने का कार्य प्रारंभ किया जाकर एक सप्ताह में डीएलसी का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। फैलाने का कार्य प्रारंभ किया जाकर एक सप्ताह में डीएलसी का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा