बड़वाह। जयंती माता रोड़ पर हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करने पर फरियादी परिवार ने किया पुलिस का शाल श्रीफल से किया सम्मान….

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के जयंती माता रोड़ पर रहने वाले शर्मा घोड़े वाले के यहां विगत 16 जनवरी को चोरों द्वारा सुने मकान में धावा बोलकर 7 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उस समय परिवार शादी समारोह मे गया हुआ था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया था। चोरी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नियमानुसार चोरी का सम्पूर्ण मशरुका जप्त किया था।
न्यायालय द्वारा फरियादी को उसका चोरी गया मशरुका वापस सुपुर्द हो जाने के उपरांत फरियादी द्वारा रविवार को अपने परिवारजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया व आभार व्यक्त किया है।