श्रीखाटू श्याम सप्ताह महोत्सव 5 से 11 मार्च तक

सेंधवा। शहर के मल्हारबाग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन माह के पावन अवसर पर 26 वां श्री श्याम सप्ताह महोत्सव मनाया जाएगा। श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा महोत्सव में 5 से 11 मार्च तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे। श्री खाटू श्याम सेवा समिति के सदस्यों के अनुसार श्याम सप्ताह में मल्हार बाग स्थित खाटू श्याम मंदिर में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से बाबा का अभिषेक व पूजन किया जाएगा। शाम 4 बजे से भजन, जीणमाता, शाकंभरी माता के मंगलपाठ, सुंदर कांड सहित विभिन्न आयोजन होंगे। 8 मार्च से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से हवन किया जाएगा। हवन में कोई भी श्रद्धालु शामिल हो सकता है। इसके बाद शाम 4 बजे निशान यात्रा निकाली जाएगी।
जो खाटू श्याम मंदिर से शुरू हो कर शहर के झांकी मार्ग से होती हुई मंदिर में समाप्त होगी। 10 मार्च फाल्गुन ग्यारस पर बाबा का श्रृंगार किया जाएगा ज्योत व 56 भोग का आयोजन होगा। महोत्सव के अंतिम दिन 11 मार्च सुबह 4 बजे से बाबा का दुग्धाभिषेक व स्थापित सभी देवी-देवताओं का पूजन किया जाएगा। सुबह 11.45 बजे हवन की पूर्णाहुति के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।