बड़वाह। नपा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ मुहिम…फिर नजर आएगा सुभाष मार्केट का मूल स्वरूप…

कपिल वर्मा बड़वाह। सुभाष मार्केट के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानों को आगे बढ़ाने पर शुक्रवार को नगर पालिका द्वारा सुभाष मार्केट को अपने मूल स्वरूप में लाने के लिए जेसीबी और अन्य संसाधनों के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू की गई।
हालांकि नगर पालिका द्वारा सुभाष मार्केट के सभी दुकानदारों को 7 दिवस में अपने अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन उसके उपरांत दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई हैं। नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किंशुक ने बताया कि हमने सभी व्यापारियों को 7 दिन का समय दिया था।
उसके बाद आज कार्यवाही प्रारंभ की हैं। अनेक दुकानदारों ने अपनी मूल आवंटित दुकानों को अतिक्रमण कर कई फिट आगे बढ़ा लिया हैं। जिससे आपसी झगड़े तो हो ही रहे थे साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जा रही थी। अतिक्रमण से आवागमन भी प्रभावित हो रहा था इसलिए नगर पालिका ने सुभाष मार्केट की दुकानों को अपने मूल स्वरूप में लाने को कार्यवाही प्रारंभ की हैं।
यदि व्यापारी संयुक्त रूप से आकर कुछ दिनों का समय खुद अतिक्रमण हटाने को आवेदन लाते हैं तो उस पर विचार किया जा सकता हैं। इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि वहां लगने वाली सब्जी मंडी में छाया के लिए लगाए जाने सभी तिरपालों को भी हटाया गया हैं। फल सब्जी वाले दुकानदारों को हिदायत दी गई हैं कि छाया के लिए तिरपाल कम से कम 15 फीट ऊपर लगाए जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न नहीं हो।
अगर यदि अब सब्जी वाले तिरपाल नीचे लगाते है तो वह जप्त करने की कार्यवाही होगी। इस दौरान कार्यवाही में नपा सीएमओ कुलदीप किंशुक, प्रियंका डावर, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, इंजीनियर करण अलावा, राजस्व अधिकारी हरिराम सिंधिया के साथ समस्त नपा का अमला मौजूद रहा।