बड़वाह। फाल्गुनी अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुपकी…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा घाट पर महाशिवरात्रि के दूसरे दिन गुरुवार को फाल्गुन मास की अमावस्या के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुपकी लगाई। व पूजन अर्चन कर दानपुण्य किया। फाल्गुन मास की अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है।
जिसको लेकर क्षेत्र के आस पास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नर्मदा तट पहुंचकर स्नान किया। पश्चात दानपुण्य किया। नर्मदा भक्त पंडित भालचंद्र तिवारी ने दोपहर दो बजे बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8:55 बजे से अमावस्या का योग शुरू हुआ है।
अमावस्या पर हिंदू धर्म में पवित्र नदियों सरोवर आदि में स्नान करने का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध और दान जैसे कार्य किए जाते हैं।
मान्यता है कि अमावस्या तिथि पर किए गए स्नान, दान और पूजा-अर्चना से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।