धार के ईमलीबन क्षेत्र में भूंसे के नीचे दबा मिला महिला का शव…..हत्या की आशंका
तीन दिनों से लाापता थी महिला, कोतवाली थाना प्रभारी ने एक्सपर्ट की टीम के साथ किया घटनास्थल का मौका मुआयना

आशीष यादव धार
शहर के ईमलीबन क्षेत्र में आज सुबह के समय एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका का शव जानवरों को खिलाने वालें भूसें के डेर के अंदर था, जब रहवासियोंं को बदबू आने लगी तो उन्हें वहां महिला की शव नजर आया। शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
टीआई समीर पाटीदार ने बताया कि जानकारी के अनुसार यह शव ईमलीबन क्षेत्र की रहने वाली सुनिता पति रमेश का बताया जा रहा है, महिला घर के समीप ही ईटों के भट्टो पर मजूदरी का कार्य करती थी और तीन दिनों से गुमशुदा थी। जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। आज सुबह के समय खेत के समीप रहवासियों को बदबू आने लगी तो उन्होंने वहां से भूंसे को हटाकर देखा जहां महिला की लाश नजर आई। महिला का शव तीन दिनों पुराना बताया जा रहा है। शव पर चोंट के निशान भी है जिससे महिला की हत्या होने की आशंका है।
सीएसपी रविन्द्र वास्कले ने बताया कि ईमलीबन क्षेत्र में महिला का शव मिला है। खेत मालिक से पुछताछ करने पर मृतिका का नाम सुनिता बताया जा रहा है। मर्ग पंजीबद्ध कर लिया गया है। महिला का शव 48 घंटो पुराना है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।