सेंधवा। एक घंटे कतार में लगने के बाद हुए दर्शन, शहर के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

सेंधवा। शहर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। देर रात से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के अति प्राचीन देवझिरी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, किला परिसर स्थित राज राजेश्वर महादेव, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर सहित मल्हार बाग स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
शहर के देवझिरी कॉलोनी स्थित अतिप्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं के आने सिलसिला शुरू हो गया था। शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन का लाभ लिया। मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी देखने को मिली। करीब 1 घंटे के इंतजार के बाद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन हुए। इसी प्रकार किला परिसर में ही स्थापित प्राचीन राजराजेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ नजर आई यहां कतार में लगे श्रद्धालुओ ने शिवजी का अभिषेक पूजन कर दर्शन का लाभ लिया। किला परिसर स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों की लंबी कतारें नजर आई। श्रद्धालुओं ने कतार में लग दर्शन पूजन के साथ अभिषेक किया। वहीं, मल्हार बाग स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने शिवजी का अभिषेक पूजन किया।
शहर के दिनेशगंज स्थित श्री मनोकामनेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में श्री मनोकामेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार स्थानीय बालिकाओं द्वारा किया गया। रात्रि 8.30 बजे से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भजन आयोजित किए गए।
शिवधाम में बंटी साबुदाना खिचड़ी प्रसादी-
शहर से 4 किमी. दूर सिलदंड स्थित शिवधाम में महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। शिव जी के दर्शन पूजन और अभिषेक के लिए सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन का लाभ लिया। मंदिर आए श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी के रूप में 5 क्विंटल साबुदाना खिचड़ी और चाय का वितरण किया गया। शिवधाम मंदिर समिति के स्वस्थापक राजेश मिश्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे शिवधाम में प्रसादी में 5 क्विंटल की साबूदाने की खिचड़ी व चाय का वितरण किया गया । महिला मंडल द्वारा विगत आठ दिन से मंदिर परिसर में भजन कीर्तन किए जा रहे है।
श्री राजराजेश्वर में भंडारा 27 को-
किला परिसर स्थित श्री राजराजेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 27 फरवरी गुरूवार को भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है। सुबह महाआरती कर 11 बजे से भंडारा शुरू होगा।
इन्होंने की सेवा-
शिवरात्रि पर्व के तहत कई लोगों ने श्रद्धालुओं की सेवा की। विधायक मोंटू सोलंकी ने कार्यालय के बाहर श्रद्धालुओं के लिए चाय-पानी की व्यवस्था की थी। वहीं आकाश जल सेंधवा के संचालक राजू चौधरी ने महाशिवरात्रि पर्व पर देवझिरी मंदिर के गेट पर श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठंडा पानी वितरण किया।आकाश जल के संचालक राजू चौधरी ने बताया कि गुरूवार को श्रीराजराजेश्वर मंदिर में होने वाले भंडारा आयोजन में भी आकाश जल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क जल व्यवस्था की जाएगी।